सीतामढ़ी : कटिहार जिले की बलरामपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को डुमरा थाना पुलिस के सहयोग से सुरसंड प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) मो फारुक आलम को गिरफ्तार कर लिया. कार्यालय परिसर में लगे कृषि मेला से उक्त गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस की उक्त कार्रवाई से कृषि पदाधिकारी सकते में हैं. बलरामपुर(कटिहार) थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद ने बताया कि मो फारुक आलम के विरुद्ध बलरामपुर थाने में सरकारी राशि गबन की प्राथमिकी (कांड संख्या-184/14) दर्ज है.
वह जब कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड में कृषि पदाधिकारी के रुप में पदस्थापित थे, तब राज्य खाद्य निगम के तत्कालीन सहायक प्रबंधक ने उनके विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी थी. फारुक प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह केंद्र क्रय प्रभारी के रुप में तैनात थे.
धान क्रय में उनके द्वारा दो लाख 33 हजार का घपला किया गया है. कोर्ट से जारी वारंट के आलोक में बलरामपुर थानाध्यक्ष सिपाही राकेश कुमार साह के साथ तामील कराने पहुंचे थे. उन्होंने आरोपित बीएओ को दबोचने के लिए डुमरा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र साह से संपर्क किया गया. जिसके बाद उन्हें कृषि मेले से गिरफ्तार कर लिया गया.