10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से जबरदस्ती करते चौकीदार को पकड़ा, पीटा

सीतामढ़ी : डुमरा थाना पुलिस ने बुधवार सुबह कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा से जबरदस्ती करते चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार रामू राय मोहनडीह (डुमरा) का रहनेवाला है. वह शंकर चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में बतौर नाइट गार्ड तैनात है. छात्रा से जबरदस्ती करनेवाले चौकीदार को […]

सीतामढ़ी : डुमरा थाना पुलिस ने बुधवार सुबह कोचिंग के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा से जबरदस्ती करते चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार रामू राय मोहनडीह (डुमरा) का रहनेवाला है. वह शंकर चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में बतौर नाइट गार्ड तैनात है.

छात्रा से जबरदस्ती करनेवाले चौकीदार को लोगों ने पकड़ लिया व जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. एएसपी सह सदर डीएसपी राजीव रंजन ने डुमरा थाना पहुंच कर पीड़िता से जानकारी घटना की ली. डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पता चला है कि पूर्व में भी चौकीदार छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है.

जानकारी के अनुसार, डुमरा की रहनेवाली छात्रा (14) बुधवार की सुबह कोचिंग के लिए निकली थी. ज्यों ही वह शंकर चौक स्थित राजदेवी

मंदिर के पास पहुंची. अचानक चौकीदार रामू राय शेष पेज 19 पर

छात्रा से जबरदस्ती…

ने उसे घेर लिया व अश्लील हरकत करने लगा. छात्रा के विरोध करने पर चादर से मुंह बांध कर बगल वाले रोड में घसीट कर ले गया. इसके बाद एक मकान के टूटे हिस्से के एकांत जगह पर गिरा दिया.

स्थानीय लोगों ने बचायी आबरू

छात्रा ने विरोध किया तो चौकीदार ने उसके कपड़े फाड़ दिये व गला दबाकर मारपीट की. इससे उसका चेहरा जख्मी हो गया. छात्रा के शोर करने पर आसपास के लोग पहुंचे व उसकी आबरू बचायी. मौके पर लोगों ने चौकीदार की जबरदस्त पिटाई की. सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच कर चौकीदार को हिरासत में ले लिया.

डुमरा पीएचसी में उपचार के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के संबंध में छात्रा के आवेदन पर चौकीदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने अवर निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को जांच की जिम्मेवारी सौंपी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें