17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट प्रतियोगिता में हेलेंस का दबदबा

बालक व बालिका वर्ग के खिताब पर जमाया कब्जा सीतामढ़ी : नॉर्दन सहोदय स्कूल कम्पलेक्स सीतामढ़ी चेप्टर व सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में हेलेंस स्कूल का दबदबा रहा. शुक्रवार को सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में फाइनल मैच में हेलेंस स्कूल व सेक्रेट हर्ट स्कूल के बीच […]

बालक व बालिका वर्ग के खिताब पर जमाया कब्जा

सीतामढ़ी : नॉर्दन सहोदय स्कूल कम्पलेक्स सीतामढ़ी चेप्टर व सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में हेलेंस स्कूल का दबदबा रहा. शुक्रवार को सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में फाइनल मैच में हेलेंस स्कूल व सेक्रेट हर्ट स्कूल के बीच खेला गया. जो काफी रोमांचक रहा. हेलेंस स्कूल की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सेक्रेट हर्ट को आठ विकेट से हरा कर विजेता का खिताब प्राप्त कर लिया.
इसी प्रकार बालक व बालिका वर्ग में हेलेंस स्कूल ने विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद मुख्यअतिथि बिहार सरकार के शिक्षामंत्री डॉ अशोक चौधरी ने विजेता रहे हेलेंस व उपविजेता रहे आरओएस के बालिका क्रिकेट टीम व सेक्रेट हर्ट स्कूल के बालक टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
मौके पर डीएम राजीव रौशन, विधायक अमित कुमार टुन्ना, डॉ रंजू गीता, सुनील कुमार, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, दिलीप राय, डीडीसी ए रहमान, एसडीओ संजय कृष्ण, एसडीसी कुमारिल सत्यानंदन, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश के अलावा हेलेंस, सेंट्रल, आरओएस, सेक्रेट हर्ट स्कूल के डायरेक्टर क्रमश: संजय सिंह, ललन सिंह, विजय सुंदरका व क्रिस्टोफर राज समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन क्रिकेट संघ के मानद सचिव श्यामकिशोर प्रसाद ने की. आयोजन में प्रतियोगिता के संयोजक पंकज कुमार सिंह, अंपायर कृष्णरंजन वर्मा, अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह व प्रशांत कुमार सिंह का सराहनीय सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें