पंचायत में हॉल्ट के निर्माण से आवागमन सुगम फोटो- 2 मवि बछारपुर, 3 रैन बसेरा, 4 ट्रांसफॉर्मर, 5 सार्वजनिक शौचालय व 6 मुखिया रौशन खातून — बछारपुर पंचायत में विगत 10 वर्षों में हर क्षेत्र में हुआ विकास पुपरी : प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर पश्चिम स्थित बछारपुर पंचायत के विभिन्न गांव व टोलों में विगत 10 वर्षों में अच्छा-खासा विकास हुआ है. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड एवं पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ के दोनों ओर बसे इस पंचायत के विभिन्न गांवों, टोलों व मुहल्लों में स्थित सैकड़ों झुग्गी-झोपडि़यां अब सरकारी योजना के तहत इंदिरा आवास में तब्दील हो गया है. पंचायत में हीं ऐ रेलवे हॉल्ट का भी निर्माण हुआ है. रैन बसेरा व सार्वजनिक शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है. दर्जनों कच्ची सड़क व पगडंडी को नाला समेत पीसीसी सड़क में तब्दील किया गया है, जिसके चलते अब इस पंचायत का नजारा हीं बदला-बदला सा दिखने लगा है. — शिक्षा के प्रति जागरूकता 14 हजार जनसंख्या व करीब आठ हजार मतदाता वाली इस पंचायत में इंजीनियर, अधिवक्ता, लिपिक व शिक्षक समेत अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है, जिसके चलते शिक्षा के प्रति आम लोगों की धारण बदली है. खास कर शिक्षाविदों का कहना है कि पूर्व की अपेक्षा शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. अब अति साधारण परिवार के बच्चें भी चाहे तो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और अच्छी जगह पकड़ सकते हैं. बताते हैं कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह पंचायत काफी महत्वपूर्ण रहा है. इस पंचायत से अब तक दो समाजसेवी मो अब्दुल सकूर उजाले व निकहत प्रवीण प्रखंड उप प्रमुख का पद को सुशोभित कर चुके हैं. — 11 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पंचायत में चार मध्य विद्यालय, दो प्राथमिक विद्यालय व एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं 11 आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की गयी है. यह बात अलग है कि अब तक एक भी आंगनबाड़ी केंद्र को अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. सभी केंद्र भाड़े के मकान में चल रही है. किसानों की सुविधा के लिए पैक्स गोदाम व एक स्टेट बोरिंग की व्यवस्था की गयी है, पर दुखद यह है कि बोरिंग ठप पड़ा हुआ है. नैरा टाला स्थित एक पंचायत भवन जर्जर स्थिति में है, जिसकी मरम्मत अनिवार्य है. बिरौली गांव में हरिजन बैठका व वसुधा केंद्र की व्यवस्था है, पर एक सामुदायिक भवन की भी जरूरत है. — परेशानी से छुटकारा स्थानीय मो सज्जाद, मो मुर्जुजा, मो शमीम उर्फ काले, शत्रुघ्न ठाकुर, सिकंदर दास व राम बालक ठाकुर समेत अन्य ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व पंचायत के लोगों को खास कर नाला व पक्की सड़क के अभाव में काफी परेशानी हुई है. अब लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिला है. पीसीसी सड़क व नाला के निर्माण से काफी सुविधा मिली है. खास कर बरसात के समय काफी परेशानी होती थी. पंचायत में हॉल्ट के निर्माण से लोगों के आवागमन में काफी सुविधा हुई है. ट्रांसफॉर्मर लगने से लोगों को विद्युत की सुविधा में भी सुधार हुई है. — कहती है मुखिया स्थानीय मुखिया रौशन खातून ने बताया कि 15 वार्ड वाले इस पंचायत के विभिन्न गांवों में विभिन्न सरकारी योजनाओं से करीब तीन हजार फिट पीसीसी, दो हजार फिट ईंट सोलिंग व एक हजार फिट नाला का निर्माण हो चुका है. वहीं पंचायत के करीब 700 लोगों को विभिन्न पेंशन का लाभ, 400 लोगों को इंदिरा आवास की सुविधा मिली है. 50 चापाकल लगाये गये है. पंचायत के विभिन्न गांव व टोलों में दर्जनों पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण कराया गया है. पूर्व मुखिया नेसार अहमद व सरपंच नूरजहां खातून ने बताया कि पंचायत में सार्वजनिक शौचालय, उच्च विद्यालय स्टेट बोरिंग,पानी टंकी, ग्राम कचहरी भवन व पंचायत सरकार भवन की आवश्यकता है.
BREAKING NEWS
पंचायत में हॉल्ट के नर्मिाण से आवागमन सुगम
पंचायत में हॉल्ट के निर्माण से आवागमन सुगम फोटो- 2 मवि बछारपुर, 3 रैन बसेरा, 4 ट्रांसफॉर्मर, 5 सार्वजनिक शौचालय व 6 मुखिया रौशन खातून — बछारपुर पंचायत में विगत 10 वर्षों में हर क्षेत्र में हुआ विकास पुपरी : प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर पश्चिम स्थित बछारपुर पंचायत के विभिन्न गांव व टोलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement