सुरसंड : नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्थानीय कमल दास बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय युवा समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधान शिक्षक कृष्णदेव झा, गगनेश्वर तिवारी व अजय पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
छात्रा प्रीति व सुमन की गीत ‘मानो तो मैं गंगा मां हूं …’ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद को याद किया और सामाजिक सुधार में उनका बहुत बड़ा योगदान था. कार्यक्रम का संचालन अजय पंडित ने किया. पल्लवी कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ. मौके पर शिक्षिका ममता कुमारी, राजकुमार राम, अशोक चौधरी, रामकुमार मंडल, उमेश कुमार व संजीव मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.