15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी में ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट

पुपरी में ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट फोटो नंबर-22, केंद्र में बैठा संचालक चार बाइक पर सवार आठ युवकों की करतूतप्रतिनिधि, पुपरी. जिले का पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र मंगलवार को आपराधिक घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा. जिले के पश्चिमी क्षेत्र में सीमेंट व्यवसायी की हत्या को लेकर अशांत रहा. वहीं पूर्वी क्षेत्र के पुपरी […]

पुपरी में ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट फोटो नंबर-22, केंद्र में बैठा संचालक चार बाइक पर सवार आठ युवकों की करतूतप्रतिनिधि, पुपरी. जिले का पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र मंगलवार को आपराधिक घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा. जिले के पश्चिमी क्षेत्र में सीमेंट व्यवसायी की हत्या को लेकर अशांत रहा. वहीं पूर्वी क्षेत्र के पुपरी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा. पुपरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 अंतर्गत पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ पर मलंग स्थान के समीप मंगलवार की अपराह्न 1.30 बजे दिनदहाड़े चार बाइक पर सवार आठ युवकों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सह बेलमोहन गांव निवासी सुधीर कुमार ने बताया घटना के दिन वह केंद्र में ग्राहकों का भुगतान कर रहा था. मोतीउद्दीन को 3 हजार व संध्या देवी को 11 हजार करा भुगतान कर चुका था. तीसरा ग्राहक सुकनी देवी का भुगतान करने के लिए रुपया गिन रहा था, इसी बीच 20 से 24 वर्ष के आठ युवक केंद्र में प्रवेश कर मारपीट करने लगे. मारपीट करने के दौरान 66 हजार रुपया भी लूट लिया. शोरशराबा करने पर दो बाइक पर सवार होकर भाग गये, वहीं चार युवक स्थानीय लोगों को एकत्रित होते देख पैदल भाग गये. बरामद बाइक में एक हीरो ग्लैमर बिना नंबर व व दूसरा हीरो स्मार्ट बीआर30एल-8637 को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि पुपरी गांव के कुछ लड़का उक्त केंद्र में खाता खोलने गये थे. किसी बात पर विवाद होने से मारपीट की घटना की हुई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें