सीतामढ़ी : प्रगतिशील किसान मंच के प्रमुख लोगों की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष महंत अशोक कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 16 जनवरी को दिन के 11 बजे स्थानीय रेडक्रॉस भवन के सभागार में आयोजित होनेवाली कार्यसमिति की बैठक की तैयारी की समीक्षा की गयी.
Advertisement
मधेस आंदोलन को मिला किसान मंच का समर्थन
सीतामढ़ी : प्रगतिशील किसान मंच के प्रमुख लोगों की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष महंत अशोक कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 16 जनवरी को दिन के 11 बजे स्थानीय रेडक्रॉस भवन के सभागार में आयोजित होनेवाली कार्यसमिति की बैठक की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से नेपाल में चल रहे […]
बैठक में सर्वसम्मति से नेपाल में चल रहे मधेस आंदोलन को समर्थन देने का फैसला लिया गया. सभी ने स्पष्ट रुप से इस बात पर जोर दिया कि नेपाल से हमलोगों का बहू और बेटी का संबंध है. उसके हर सुख-दु:ख में साथ देना हमारा कर्तव्य बनता है. वहीं किसानों की समस्या जैसे पैक्स द्वारा किसान के धान को न खरीदा जाना, गेहूं के लिए जरूरी यूरिया की खरीद पर किसानों का शोषण समेत अन्य समस्याओं पर दु:ख प्रकट किया गया.
डीएम से इन समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए इसके समाधान का प्रयास करने की मांग की गयी. बैठक में जिला संयोजक राम शोभित सिंह, रामायण कुमार, अशोक कुमार मेहता, कैलाश महतो, मणिशंकर सिंह, अनिल कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement