13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल के विकास को चार कमेटी गठित

अस्पताल के विकास को चार कमेटी गठित सीतामढ़ी : सदर अस्पताल का जायजा लेने के बाद डीएम राजीव रौशन सीएस कार्यालय में शासकीय निकाय समिति की बैठक में भाग लिये. मौके पर सीएस डा राजेंद्र दास, अस्पताल उपाधीक्षक डा सुधा श्रीवास्तव व डीपीएम समरेंद्र नारायण वर्मा समेत अन्य अधिकारी भाग लिये. बैठक में अस्पताल की […]

अस्पताल के विकास को चार कमेटी गठित सीतामढ़ी : सदर अस्पताल का जायजा लेने के बाद डीएम राजीव रौशन सीएस कार्यालय में शासकीय निकाय समिति की बैठक में भाग लिये. मौके पर सीएस डा राजेंद्र दास, अस्पताल उपाधीक्षक डा सुधा श्रीवास्तव व डीपीएम समरेंद्र नारायण वर्मा समेत अन्य अधिकारी भाग लिये. बैठक में अस्पताल की बदतर व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डीएम के स्तर से चार कमेटियों का गठन किया गया. — कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट डीडीसी ए रहमान के नेतृत्व में गठित टीम में डीटीओ चंदन चौहान, डीपीएम समरेंद्र नारायण वर्मा, डब्ल्यूएचओ व भवन निर्माण विभाग के अभियंता शामिल किये गये हैं. सीएस की अध्यक्षता में क्रय समिति का गठन किया गया. इसमें डीएस, डीपीएम, डीआइसी के जेनरल मैनेजर व अन्य शामिल है. डीएस की अध्यक्षता में गठित तीसरी कमेटी अस्पताल में बेकार पड़े एक-एक उपकरण व अन्य वस्तुओं की जांच कर मरम्मत योग्य उपकरणों की मरम्मत करायेगी. कमेटी को यह रिपोर्ट देना है कि अस्पताल में कितने सीसी टीवी कैमरे की जरूरत है. साथ हीं अस्पताल के विकास व व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कौन-कौन से उपाय किये गये. डीडीसी की अध्यक्षता वाली कमेटी अस्पताल की सुविधाओं व समस्याओं से डीएम को अवगत करायेगी. — कहते हैं डीएम निरीक्षण व बैठक के बाद डीएम राजीव रौशन ने बताया कि परिवार नियोजन पर जोर देने को कहा गया है. अस्पताल की व्यवस्था में काफी कमी पायी गयी है. शौचालय समेत अन्य चीजों का रख-रखाव ठीक से नहीं पाया गया. इसमें सुधार के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया है. कमेटियों से रिपोर्ट मिलने के बाद उसे सरकार को भेजा जायेगा. डीएम ने कहा कि जल्द हीं अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें