17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस कर्मी ने महिला के बैग से 10 हजार चुराया

बस कर्मी ने महिला के बैग से 10 हजार चुराया फोटो 21, थाने पर शिकायत करती पीडि़त महिला गीता देवी– तलाशी लेने पर खलासी के जेब से पर्स व रुपया बरामद– पुलिस के आने से पूर्व संवाहक व चालक फरार — पुलिस ने बस को किया जब्त रून्नीसैदपुर : मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जा रही एक […]

बस कर्मी ने महिला के बैग से 10 हजार चुराया फोटो 21, थाने पर शिकायत करती पीडि़त महिला गीता देवी– तलाशी लेने पर खलासी के जेब से पर्स व रुपया बरामद– पुलिस के आने से पूर्व संवाहक व चालक फरार — पुलिस ने बस को किया जब्त रून्नीसैदपुर : मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जा रही एक बस कर्मी द्वारा एक महिला यात्री के बैग से 10 हजार रुपया चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है. महिला ने स्थानीय थाना में इसकी शिकायत की है. नेपाल के जनकपुर निवासी गीता देवी का कहना है कि वह यात्री बस बीआर06पीसी-9601 से सीतामढ़ी आ रही थी. बस कर्मी ने जबरन उसका बैग बस के छत पर रख दिया. रून्नीसैदपुर से पहले बस संवाहक हाजीपुर एकरा निवासी नारायण सहनी व खलासी मधैल निवासी नीरज कुमार बस के छत पर गये. रून्नीसैदपुर में बस रूकने पर शंका होते हीं उसने बैग नीचे उतरवा कर देखा तो चैन टूटा हुआ था. बैग के अंदर रखे पर्स समेत10 हजार रुपया गायब था. शोर मचाने पर बस के यात्रियों ने खलासी नीरज को दबोच लिया. तलाशी लेने पर नीरज के पास से पर्स व उसमें रखे एक हजार रुपया बरामद किया गया. इस बीच संवाहक फरार हो गया. मामले की सूचना देने पर स्थानीय पुलिस के आने से पूर्व चालक भी फरार हो गया. पुलिस ने बस का जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें