7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह बच्चों के साथ दो बिचौलिये धराये

सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन से एसएसबी ने छह बच्चों के साथ दो बिचौलिया को पकड़ा है. बच्चों को चाइल्ड लाइन के मुकेश कुमार के हवाले कर दिया गया तो बिचौलिया को रेल पुलिस के हवाले. थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि बिचौलिया रजनीश पासवान व किशोर राम शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के […]

सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन से एसएसबी ने छह बच्चों के साथ दो बिचौलिया को पकड़ा है. बच्चों को चाइल्ड लाइन के मुकेश कुमार के हवाले कर दिया गया तो बिचौलिया को रेल पुलिस के हवाले.

थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि बिचौलिया रजनीश पासवान व किशोर राम शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का रहने वाला है. उसी गांव के उक्त बच्चों को दरभंगा स्थित किसी कंपनी में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था. बच्चों में शामिल राजा कुमार ने बताया कि पांच हजार महीने दिलाने की बात कह उसे ले जाया जा रहा था. गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ चुके हैं.

डीसीएम ने लिया जायजा
बुधवार को रक्सौल में रेलवे जीएम के आगमन को लेकर मंगलवार की शाम डीआरएम सुधांशु कुमार, सीनियर डीसीएम पीएनपी वर्मा व मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने विशेष ट्रेन से रक्सौल तक का मुआयना किया. इसी दौरान सीतामढ़ी स्टेशन पर उतर कर डीसीएम श्री वर्मा ने स्टेशन पर साफ-सफाई व खान-पान की दुकानों का जायजा लिया. दुकानदारों को मिलावटी सामान की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें