सीतामढ़ी : जिले में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा नेत्री शाहीन प्रवीण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर में कैंडल मार्च निकाला. नगर के कारगिल चौक से मेहसौल चौक तक कैंडल लेकर चल रहे लोग सुरक्षा की मांग कर रहे थे. श्रीमती प्रवीण ने इस अवसर पर कहा कि पूरे सूबे में जंगलराज-दो का आगाज हो चुका है.
दरभंगा में दो इंजीनियर की रंगदारी को लेकर सरेआम हत्या कर दी गयी.
वहीं नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ प्रेम पुष्प लोहिया के बसूश्री सिनेमा रोड स्थित आवासीय क्लिनिक में फायरिंग की गयी. राज्य में भय, रंगदारी, मारपीट और खून खराबा का आलम बन चुका है. जब तक बिहार में भाजपा के साथ जदयू की सरकार रही, पूरा बिहार विकास की पटरी पर दौड़ रही थी.
वह कैंडल मार्च के माध्यम से स्थानीय प्रशासन को जगाना चाहती है. कैंडल मार्च में डॉ वसंत कुमार मिश्रा, मो खुर्शीद अंसारी, मो समीर अंसारी, वसीम अकरम, राजीव कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, औरंगजेब अंसारी, राजू पासवान, भगवान दास, तबरेज खान, मो मोजीब अंसारी, मीना देवी, सलमा खातून, मो अफरोज थे.