डुमरा सीडीपीओ से की गयी रिपोर्ट तलब — बीडीओ ने सीडीपीओ को भेजा पत्र सीतामढ़ी : सात दिसंबर 15 को डुमरा प्रखंड पंचायत समिति की संपन्न बैठक में लिये गये निर्णयों के आलोक में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसी के तहत सीडीपीओ से विभिन्न बिंदुओं पर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तलब किया गया है ताकि उसे जांच टीम को उपलब्ध करायी जा सके. — सीडीपीओ पर लगे थे आरोप पत्र में बीडीओ श्री सिन्हा ने कहा है कि पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों का कहना था कि सीडीपीओ के योगदान करते हीं यहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर गड़बड़ी बढ़ गयी है. शिकायत करने पर महिला होने की बात कह धमकी दी जाती है और कार्यालय से भगा दिया जाता है. कार्यालय से नहीं जाने वालों के खिलाफ सीडीपीओ द्वारा कोर्ट में मुकदमा कर दिया जाता है और इसके आड़ में अवैध वसूली की जाती है. — इन पर कोर्ट में मुकदमा पत्र के अनुसार सीडीपीओ द्वारा प्रखंड के शिवहर गांव की सुमन देवी, कुम्हरा विशनपुर की जयमाला देवी व हरि छपरा के शंभु मुखिया के खिलाफ मुकदमा किया गया है. आरटीआइ के तहत सूचना की मांग करने पर बाजितपुर के रामबाबू राम पर मुकदमा करने का आरोप लगा है. दलित महिला संजु देवी के साथ दुर्व्यवहार करने को ले सीडीपीओ के खिलाफ अनुसूचित जाति थाना में प्राथमिकी दर्ज है. बीडीओ ने कहा है कि उक्त बैठक में कहा गया था कि सेविका चयन में सीडीपीओ द्वारा करोड़ों रुपये की ऊगाही की गयी है. उक्त तमाम बिंदुओं पर एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने को कहा गया है. — जांच को कमेटी गठित पंसस की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में गड़बड़ी की जांच के लिए बीडीओ श्री सिन्हा द्वारा एक जांच टीम का गठन किया गया है. टीम में प्रमुख देवेंद्र साह, उप प्रमुख रामबाबू पटेल, पंसस शंभु सिंह, मुखिया द्वय रामजीत बैठा व सत्येंद्र मिश्र शामिल हैं. कमेटी में बीडीओ अथवा उनके द्वारा नामित कोई दूसरे अधिकारी रहेंगे. — एक और रिपोर्ट तलब उक्त बैठक में पंसस मो सनाउल्लाह ने कहा था कि पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, प्रियंका कुमारी व डाटा इंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार समय पर कार्यालय नहीं आते हैं. उन तीनों की मिलीभगत से फर्जी वाउचर इंट्री किया जाता है. — नहीं हो सकी बैठक बीडीओ श्री सिन्हा द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में अनुकंपा समिति की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में भाग लेने के लिए बीइओ, पंसस पुनीता देवी व प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक पहुंच चुके थे, पर बीडीओ के जिला में आयोजित बैठक में चले जाने के कारण उक्त समिति की बैठक नहीं हो सकी. अनुकंपा से संबंधित दो मामले लंबित है. काफी समय के बाद यह बैठक बुलायी गयी थी और वह भी नहीं हो सकी. इस पर प्रमुख देवेंद्र साह ने कहा है कि जब बीडीओ को पूर्व से मालूम था कि उन्हें डीएम की बैठक में भाग लेना है तो अनुकंपा समिति की बैठक की तिथि दूसरे दिन रखनी चाहिए थी.
डुमरा सीडीपीओ से की गयी रिपोर्ट तलब
डुमरा सीडीपीओ से की गयी रिपोर्ट तलब — बीडीओ ने सीडीपीओ को भेजा पत्र सीतामढ़ी : सात दिसंबर 15 को डुमरा प्रखंड पंचायत समिति की संपन्न बैठक में लिये गये निर्णयों के आलोक में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसी के तहत सीडीपीओ से विभिन्न बिंदुओं पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement