27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से कुचल कर किशोर की मौत, एनएच जाम

बस से कुचल कर किशोर की मौत, एनएच जाम फोटो नंबर-16,17 सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण व विलाप करते परिजनघटना के बाद चालक बस लेकर हुआ फरारएनएच-104 जाम कर ग्रामीणों ने किया हंगामाचार घंटे बाद प्रशासन ने हटवाया जामसड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारसीतामढ़ी/सुरसंड. थाना क्षेत्र स्थित जमुरा पूल के समीप […]

बस से कुचल कर किशोर की मौत, एनएच जाम फोटो नंबर-16,17 सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण व विलाप करते परिजनघटना के बाद चालक बस लेकर हुआ फरारएनएच-104 जाम कर ग्रामीणों ने किया हंगामाचार घंटे बाद प्रशासन ने हटवाया जामसड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारसीतामढ़ी/सुरसंड. थाना क्षेत्र स्थित जमुरा पूल के समीप एनएच-104 पर रविवार की सुबह मिथिला रोडवेज की यात्री बस संख्या-बीआर-30, सी-6397 से कुचल कर स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी हरिशंकर राय के पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद बस चालक बस लेकर सीतामढ़ी की ओर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को पास के बथनाहा पीएचसी में इलाज के ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को गोबरहिया पुल के समीप रख कर बांस-बल्ले के सहारे एनएच-104 को जाम कर बवाल काटा. सूचना मिलते ही बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित, प्रभारी थानाध्यक्ष शकील अहमद, भिठ्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार, अनि आरएस पासवान, सअनि सदानंद यादव व रामजीवन मिश्र पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई व यात्रियों को करीब चार घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा. हंगामा कर रहे ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. स्थानीय के अनुसार बस भिठ्ठामोर की ओर से आ रही थी. वहीं मृतक किशोर अपने घर से डीजल लाने के लिए कुम्मा पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. इसी दौरान उक्त बस का अज्ञात चालक ने दूसरे एक बस को ओवर टेक करने का प्रयास कर रहा था, जिसके चपेट में आकर उक्त दर्दनाक हादसा हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. इससे करीब दो वर्ष पूर्व भी इसी जगह गांव के ही कमल राय के 28 वर्षीय पुत्र विजय राय की मौत बस से कुचल कर हो गई थी. प्रशासन के करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया. तब जाकर सड़क पर वाहनों का परिचालन हो सका व जाम में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली. बीडीओ श्री दीक्षित ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं स्थानीय मुखिया पति विजय कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत 3 हजार रुपये का तत्काल भुगतान किया गया. पुलिस ने जाम समाप्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतक की मां दुलारी देवी व दादी रजिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं पिता हरिशंकर राय मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. हरिशंकर राय के बयान पर मिथिला रोडवेज की गौतम नामक उक्त अज्ञात बस चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें