डुमरा : आइसीडीएस व केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नेहरु भवन डुमरा में प्रखंड संसाधन समूह का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन डीडीसी ए रहमान व प्रभारी डीपीओ चंदन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य उप केंद्र व सेक्टरों में लोगों के साथ बैठक कर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य कार्यक्रमों से अवगत कराने को कहा गया ताकि मृत्यु दर व कुपोषण के शिकार बच्चों की संख्या में कमी लायी जा सके.
केयर इंडिया के जिला प्रबंधक जितेंद्र मिश्रा ने मृत्यु दर कम करने पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यवेक्षिका, एएनएम, सीडीपीओ व चिकित्सा पदाधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे. मौके पर डीपीएम स्वामी विवेकानंद समेत अन्य मौजूद थे.