11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलंगवा में फायरिंग व लाठीचार्ज, डेढ़ दर्जन घायल

मलंगवा में फायरिंग व लाठीचार्ज, डेढ़ दर्जन घायल फोटो-21 मलंगवा में सड़क पर उतरे लोग, 22, 23 घायलगोली से घायल छह आंदोलनकारी अस्पताल में भरतीगंभीर रुप से घायल दो लोग सीतामढ़ी रेफर, स्थिति तनावपूर्णसांसद जंगीलाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे आंदोलनकारीसीतामढ़ी/सोनबरसा. सीमावर्ती सर्लाही जिले के मलंगवा शहर में बुधवार को पुलिस और आंदोलनकारियों […]

मलंगवा में फायरिंग व लाठीचार्ज, डेढ़ दर्जन घायल फोटो-21 मलंगवा में सड़क पर उतरे लोग, 22, 23 घायलगोली से घायल छह आंदोलनकारी अस्पताल में भरतीगंभीर रुप से घायल दो लोग सीतामढ़ी रेफर, स्थिति तनावपूर्णसांसद जंगीलाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे आंदोलनकारीसीतामढ़ी/सोनबरसा. सीमावर्ती सर्लाही जिले के मलंगवा शहर में बुधवार को पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. देर शाम नियंत्रण के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें छह आंदोलनकारियों के पैर, जंघा व हाथ में गोली लगी है. इनमें गम्हरिया निवासी राम भजन यादव एवं मलंगवा नगरपालिका वार्ड संख्या-13 निवासी अब्बास मंसूरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं शिवसागर चौक पर दोपहर बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें रवि कुमार, अभिषेक कुमार, आलम मंसूरी, रंजीत कुमार ठाकुर एवं सूरज कुमार समेत अन्य को अलग-अलग अस्पतालों में भरती कराया गया. इनमें दो को बेहतर उपचार के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है. सांसद जंगीलाल राय के नेतृत्व में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के हजारों कार्यकर्ता सुबह से हीं शिवसागर चौक पर जमे थे. भीड़ संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के जिलाध्यक्ष अशोक यादव की रिहाई की मांग कर रही थी. चौक चौराहों पर अतिरिक्त बल तैनातभीड़ में बच्चे के साथ महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी. सर्लाही के डीएसपी रमेश खरका ने बताया कि हिंसक भीड़ की ओर से पुलिस पर रोड़ेबाजी की गयी, जिसके जवाब में पुलिस की ओर से पहले आंसू गैस के गोले छोड़े फिर हवाइ फायरिंग की गई. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. सरकारी कार्यालय में आगजनी व तोड़फोड़उधर प्रदर्शनकारियों ने शहर के खानेपानी (पीएचइडी) कार्यालय एवं सिंचाइ कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद आगजनी की. आगजनी से फर्नीचर, जरूरी कागजात समेत कई महत्वपूर्ण अभिलेख जल कर राख हो गया. सांसद जंगीलाल राय, भाग्य नारायण यादव, कृष्णदेव यादव, प्रमोद साह, कौशल यादव समेत अन्य ने बताया कि जब तक अशोक यादव की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पूरे दिन शहर में जुलूस व प्रदर्शन होता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें