नेपाल में विशेष टीम भेजने की मांग : पीयूसीएल शांति व सत्याग्रह के रास्ते आंदोलन बढ़ाने की अपीलसीतामढ़ी. मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल के जिला कार्यसमिति व जिला परिषद के सदस्यों की बैठक कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. आनंदकिशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य विषय ‘मधेसी आंदोलन व भारत पर प्रभाव’ था. जिस पर विचार-विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से पीयूसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक अनुरोध पत्र भेज कर नेपाल के मधेसियों के मानवाधिकार की सुरक्षा व इस क्षेत्र में शांति बहाली के लिए एमनेस्टी इंटरनेशनल से विशेष टीम भेजने की मांग करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन के कारण नेपाल में पांच दर्जन लोग मारे जा चुके हैं, हजारों घायल हो चुके हैं. आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं का भारी संकट व्याप्त है. इस आंदोलन के कारण सीमा से जुड़े बिहार, बंगाल, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड व सिक्किम क्षेत्र के लोग भी काफी परेशान हैं. मधेसियों को दोयम दर्जा का नागरिकता देने, क्षेत्र निर्धारण में उपेक्षा, प्रांतों का मुख्यालय पहाड़ी क्षेत्रों में किये जाने व जनतंत्र बहाली के बावजूद जन की उपेक्षा समेत उनके मुद्दों पर संघर्ष दिन-व-दिन विकराल होता जा रहा है. जिस पर कारगर पहल की आवश्यकता है. बैठक में मधेस आंदोलन को समर्थन करते हुए शांति व सत्याग्रह के रास्ते आंदोलन बढ़ाने की अपील की गयी. बैठक में ‘आम आदमी के अधिकार’ के मुद्दों पर जागरण चलाने व परचा छाप कर गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ. मुरारी, अहमद खान, शिवशंकर यादव, अधिवक्ता हरिओम शरण नारायण, श्रीकुमार मिश्रा, प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल, लालबाबू मिश्र, रणजीत कुमार, संजय व डॉ. राजीव कुमार काजू ने अपने विचारों को व्यक्त किया.
BREAKING NEWS
नेपाल में विशेष टीम भेजने की मांग : पीयूसीएल
नेपाल में विशेष टीम भेजने की मांग : पीयूसीएल शांति व सत्याग्रह के रास्ते आंदोलन बढ़ाने की अपीलसीतामढ़ी. मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल के जिला कार्यसमिति व जिला परिषद के सदस्यों की बैठक कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. आनंदकिशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य विषय ‘मधेसी आंदोलन व भारत पर प्रभाव’ था. जिस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement