सीतामढ़ी/रीगा : थाना क्षेत्र के उफरौलिया गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घर से नगदी, जेवरात समेत साढ़े तीन लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी सुरेंद्र शुक्ल एवं पवन शुक्ल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही सुजय झा को आरोपित किया है. जानकारी के अनुसार,
चोरों ने सुरेंद्र शुक्ल का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे तथा कमरे से 20 हजार नगद, चार भर सोना व 20 भर चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. वहीं पवन शुक्ल के घर में सीढ़ी का सहारा लेकर प्रवेश किया तथा कमरे से 12 हजार नगद, नाक व कान का जेवरात तथा चांदी के 20 सिक्के चोरी कर लिया. थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.