सीतामढ़ी : परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव के समीप मंगलवार की शाम ननिहाल से घर लौट रहे एक युवक को अपराधियों ने अधमरा कर पुल के नीचे फेंक दिया. जख्मी युवक की पहचान रितेश कुमार कर्ण के रूप में हुई है. वे गांव के ही देवचंद्र लाल कर्ण का पुत्र है. उसके पॉकेट से 10 हजार रुपये भी छीन लिए. बुधवार की सुबह पुल के नीचे बेहोश
पड़े युवक पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. तत्क्षण उसके पिता को मोबाइल पर सूचित किया गया.सूचना पर पिता इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी रितेश के पिता डुमरा प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिव हैं तथा फिलवक्त वह निर्वाचन विभाग में कार्यरत हैं.
नगर थाने की पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज किया है, जिसमें गांव के ही बटोही राय, महेश राय, कमेश राय एवं रामनाथ राय को आरोपित किया है. जानकारी के अनुसार, रितेश शाम करीब छह बजे अपने ननिहाल नेपाल के भटौलिया से घर लौट रहा था. इसी बीच गांव से पूरब पैनी पुल के पास उक्त लोगों ने उसे घेर लिया तथा घातक हथियार से जबरदस्त पिटाई कर दी. अधमरा करने के बाद जब वह बेहोश हो गया तो पुल के नीचे फेंक दिया.