वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग सीतामढ़ी : ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थानीय शाखा ने केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग की है. सोमवार को सीतामढ़ी जंकशन के वेटिंग रूम में फेडरेशन के अध्यक्ष सनत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष वाइएन शास्त्री को इसके लिए अधिकृत किया गया है. उपस्थित सदस्यों ने श्री शास्त्री को उनके 85 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. इसके अलावा बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलने वाले फर्स्ट क्लास रेल पास में उनके सहचर को भी यात्रा करने का अधिकार देने की मांग की गयी. बैठक में एक राय बनी कि सहचर को स्लीपर क्लास में स्थान दिया जाता है, जिससे उम्र के पड़ाव में आये कर्मी की सेवा नहीं हो पाती है, लिहाजा इसे अविलंब इस पर ध्यान देने को कहा गया. फेडरेशन की ओर से 17 दिसंबर को पेंशनर डे मनाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष बीपी यादव, सचिव एसपी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष बीसी चौधरी, को ऑर्डिनेटर बीके सिंह, एसडी पंडित, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, मुख लाल साह समेत अन्य सदस्य शामिल थे.
वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग
वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग सीतामढ़ी : ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थानीय शाखा ने केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग की है. सोमवार को सीतामढ़ी जंकशन के वेटिंग रूम में फेडरेशन के अध्यक्ष सनत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फेडरेशन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement