छह सौ प्रति क्विंटल घोषित करे गन्ना का मूल्य संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने गन्ना मंत्री को भेजा आवेदनगन्ना किसानों के बकाये 60 करोड़ का भुगतान करने की मांगकारगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने की दी चेतावनी सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री को आवेदन भेज कर नया पेराइ सत्र शुरू होने से पूर्व रीगा चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों के पूर्व के बकाये 60 करोड़ का भुगतान, सत्र 2015-16 के लिए छह सौ रुपये क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करने तथा गन्ना कानून का अनुपालन समेत अन्य समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है. मोरचा के संरक्षक आनंद किशोर, अध्यक्ष राम तपन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर मंडल एवं रीगा इकाई के अध्यक्ष राम कैलाश सिंह ने संयुक्त आवेदन में कहा है कि कृषि सरकार की प्राथमिकता में है तथा किसानों की समस्याओं में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए खेतों तक पहुंचाने की सरकार की घोषणा किसानों को बड़ा अच्छा लगा है. मोरचा रीगा चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों की भारी तबाही की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा है कि मिल प्रबंधन अपने को कानून तथा सरकार से ऊपर मानते हुए गन्ना कानून तथा सरकारी आदेश की धज्जी उड़ाते किसानों के 2014-15 वर्ष का 60 करोड़ तथा 2013-14 सत्र का करीब 1.05 करोड़ रुपया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रहा है. आवेदन में पांच बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. मोरचा ने कहा है कि कारगर कार्रवाई नहीं होने पर विगत वर्ष की भांति नये सत्र में भी गन्ने की नयी खेती बंद कर आंदोलन किया जायेगा. आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री के अलावा गन्ना सचिव को भी भेजा गया है.
छह सौ प्रति क्विंटल घोषित करे गन्ना का मूल्य
छह सौ प्रति क्विंटल घोषित करे गन्ना का मूल्य संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने गन्ना मंत्री को भेजा आवेदनगन्ना किसानों के बकाये 60 करोड़ का भुगतान करने की मांगकारगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने की दी चेतावनी सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री को आवेदन भेज कर नया पेराइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement