21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

95 स्कूलों को मिली प्रस्वीकृति

सीतामढ़ीः बिहार सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 95 निजी विद्यालयों को फिर प्रस्वीकृति दी गयी है. इस संबंध में डीइओ कुमार सहजानंद ने बताया कि प्रथम चरण में प्रस्वीकृति के लिए 360 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 126 विद्यालयों को प्रस्वीकृति मिली थी और 90 विद्यालयों से त्रुटि सुधार […]

सीतामढ़ीः बिहार सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 95 निजी विद्यालयों को फिर प्रस्वीकृति दी गयी है. इस संबंध में डीइओ कुमार सहजानंद ने बताया कि प्रथम चरण में प्रस्वीकृति के लिए 360 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें 126 विद्यालयों को प्रस्वीकृति मिली थी और 90 विद्यालयों से त्रुटि सुधार करने का निर्देश दिया गया था. इसमें से 35 विद्यालयों को प्रस्वीकृति दी गयी है. वहीं द्वितीय चरण में आवेदन के आधार पर 127 विद्यालयों की जांच की गयी और उसमें से 60 विद्यालयों को प्रस्वीकृति प्रदान की गयी है. यानी जिले के कुल 95 निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति दी गयी, जिसकी सूची डीइओ कार्यालय से मंगलवार को प्रकाशित किया गया.

डुमरा के 52 विद्यालय शामिल

डुमरा प्रखंड के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुरादपुर, आवासीय पीवी होली पब्लिक स्कूल सीतामढ़ी, न्यू आरपीएस पब्लिक स्कूल रसलपुर, विद्या सागर स्कूल मेला रोड, सीतामढ़ी, सरस्वती प्रिपेटरी विद्यालय, बरियारपुर, एस्फूडेल नॉलेज गार्डन स्कूल, मेहसौल गोट, किड्ज सेकरेड भैलेय स्कूल नया टोला मेहसौल, टैगोर शिशु शिक्षण संस्थान मोनपुर सीतामढ़ी, आवासीय शिशु शिक्षायण राम पदार्थ नगर चक महिला सीतामढ़ी, आदर्श ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बसवरिया, रेम्स इंग्लिश स्कूल नया टोला मेहसौल, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल हरिहरपुर, आदर्श ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल पकटोला, रीपोज पब्लिक स्कूल भौरोकोठी, सन साइन पब्लिक स्कूल शांति नगर डुमरा, आ. माउंट फोर्ट स्कूल कृष्ण नगर सीतामढ़ी, भागेश्वरी बैद्यनाथ सरस्वती शिशु मंदिर बरवरिया, डॉ बस्कोज स्कूल राजोपट्टी, दिल्ली पब्लिक स्कूल लगमा, प्ले एंड लर्न राम पदार्थ नगर सीतामढ़ी, गांधी पब्लिक स्कूल श्रीनगर राजोपट्टी सीतामढ़ी, ज्ञान ज्योति वोडिंग स्कूल खैरवा रोड सीतामढ़ी, आदर्श पब्लिक स्कूल लगमा, सीतामढ़ी पब्लिक स्कूल कोट बाजार सीतामढ़ी शामिल हैं.

इसी प्रकार रून्नीसैदपुर प्रखंड के 7 विद्यालयों को प्रस्वीकृति मिली है, जिसमें नवोदय कोचिंग सेंटर मानिक चौक, डीएवी पब्लिक स्कूल रून्नीसैदपुर, विद्या सागर एकेडमी प्रेमनगर गाढ़ा, सन साइन पब्लिक स्कूल माधव नगर रून्नीसैदपुर, बाल ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल थुम्मा, सीतामरा सरस्वती विद्या मंदिर वलीपुर रून्नीसैदपुर, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल मोरसंड व वैशाली आवासीय पब्लिक स्कूल अथरी शामिल है. बथनाहा प्रखंड के श्री उपमन्यु पाठशाला ब्रrी जीवा, बैरगनिया के पी.एस. निकेतन भटौलिया, आदर्श विद्या मंदिर अशोगी बैरगनिया, ऑक्सफोर्ड इंगलिश स्कूल बैरगनिया, द ग्लेक्सी प्वाइंट पब्लिक स्कूल बैरगनिया, मिशन बोडिंग स्कूल बैरगनिया व न्या सरस्वती शिशु निकेतन बेंगाहीः बेलसंड के ज्ञान सरोबर पब्लिक स्कूल भेरहां पताही, आदर्श शिक्षा निकेतन भेड़हां पताही, हिमाय पब्लिक स्कूल बेलसंड.

मेजरगंज के द कैमस इंग्लिस बोर्डिग स्कूल मेजरगंज, टैलेट एकेडमी मेजरगंज. परिहार प्रखंड के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुजौलिया व ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल परिहार, परसौनी प्रखंड के शिशु विकास विद्यालय परसौनी, पुपरी प्रखंड के सरस्वती विद्यामंदिर पुपरी, पुपरी सेंट्रल स्कूल, ज्ञान लोक पब्लिक स्कूल जैतपूर, सोनबरसा प्रखंड के द कैरियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल बगहा, आवासीय लक्की कोचिंग पब्लिक स्कूल लोहरखर, आवासीय होली मिशन स्कूल मधुबन, सावन पब्लिक स्कूल दोस्तिया, रवि आश्रम पुरंदाहा रजवाड़ा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल मधेशरा, न्यू प्रभात तारा पब्लिक स्कूल परसा रोड, शिक्षा लोक पब्लिक स्कूल भुतही व बीआर नेशनल कनवेंट स्कूल कचोर, रीगा प्रखंड के आवासीय शिशु शांति निकेतन भवदेपुर, ग्रामीण सेंट्रल स्कूल बसंतपुर व शारदा शिशु शिक्षण संस्थान रेवासी का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें