11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सूत्री मांग को ले भूख हड़ताल पर रहे डाककर्मी

तीन सूत्री मांग को ले भूख हड़ताल पर रहे डाककर्मीफोटो-16 भूख हड़ताल पर बैठे डाककर्मीसीतामढ़ी . ऑफिसर समिति बनाने के प्रस्ताव को वापस लेने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ के बैनर तले डाककर्मियों ने शुक्रवार को जिले के डाकघरों पर भूख हड़ताल किया. इस क्रम में डुमरा स्थित प्रधान […]

तीन सूत्री मांग को ले भूख हड़ताल पर रहे डाककर्मीफोटो-16 भूख हड़ताल पर बैठे डाककर्मीसीतामढ़ी . ऑफिसर समिति बनाने के प्रस्ताव को वापस लेने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ के बैनर तले डाककर्मियों ने शुक्रवार को जिले के डाकघरों पर भूख हड़ताल किया. इस क्रम में डुमरा स्थित प्रधान डाक घर के आगे जय नंदन सिंह की अध्यक्षता में कर्मियों ने उपवास रखा. कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव श्रीनारायण राय ने किया. डाककर्मियों की अन्य मांगों में सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में जीडीएस की समिति बनाने, 21 फरवरी 2014 को हुए समझौते पर अमल करने एवं ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय करण करते हुए स्थायी कर्मचारियों की तरह सभी सुविधा देने की मांग शामिल है. भूख हड़ताल में राम कुमार शाही, चंद्र भूषण सिंह, गगन देव राय, शिवशंकर शरण, रघुवंश प्रसाद सिंह, आलोक कुमार भारती, देवेंद्र ठाकुर, विजय कुमार, श्याम किशोर प्रसाद, कमलेश कुमार समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें