सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में जमीनी विवाद में शनिवार की सुबह जम कर हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी मां, बेटे व पतोहू मालती देवी, शैलेंद्र राम, लाल बाबू राम व सरिता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि पूर्व की जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह गांव के मनोज साह, नंद किशोर साह व अन्य लोगों ने पंचायती के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से घर से बुला कर बाहर ले गया व अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ मिल कर ताबड़तोड़ बांस व लाठी-डंडा से प्रहार करने लगा.
मार खाता देख जब परिजन बचाने आया, तो आरोपितों ने अन्य परिजनों को भी अपना निशाना बनाते हुए मारपीट करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही घर में लूटपाट व तोड़फोड़ करते हुए घर में आग लगा दिया.
ग्रामीणों द्वारा आग बुझाया गया. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थानाध्यक्ष संंतोष कुमार शर्मा व अनि गंगा सोरेन दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. नगर थाना की पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज किया है, जिसमें मनोज साह, नंद किशोर साह, गिरिजा साह, नरेश साह, मुकेश साह व नरेंद्र साह समेत अन्य लोगों को आरोपित किया है.