7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस पहुंचने वाली गायत्री पहली महिला

सीतामढ़ी : बिहार विधानसभा चुनाव-2015 ने जिले के इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया है. पति रामनरेश यादव के बाद गायत्री देवी यादव पहली महिला है जो विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी. जिले में यह रिकार्ड अभी तक रिक्त चल रहा था. गायत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव में पति के हाथों पटखनी […]

सीतामढ़ी : बिहार विधानसभा चुनाव-2015 ने जिले के इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया है. पति रामनरेश यादव के बाद गायत्री देवी यादव पहली महिला है जो विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी. जिले में यह रिकार्ड अभी तक रिक्त चल रहा था.
गायत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव में पति के हाथों पटखनी खाये राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे को पुन: पराजित कर भाजपा की इस सीट को बरकरार रखा. डॉ पूर्वे की दूसरी बार हार को भाजपा के वोट समीकरण में एकजुटता को प्रमुख कारक माना जा रहा है.
गायत्री देवी के पति रामनरेश यादव ने सीतामढ़ी समाहरणालय गोली कांड में सजायाप्ता होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. हालांकि उनके त्यागपत्र के कुछ माह बाद ही चुनाव की घोषणा हो गयी थी. भाजपा ने श्री यादव के क्षेत्र में दबदबा को देखते हुए पत्नी गायत्री देवी यादव को प्रत्याशी बनाया था.
उधर, इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले में महिला विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है. वर्ष 2005 के विस चुनाव में महिला विधायकों की संख्या तीन थी. लोगों को यह आशा थी कि वर्ष 2010 के चुनाव में इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी, पर ऐसा नहीं हो सका.
हालांकि इस कमी की पूर्ति वर्ष 2015 के इस चुनाव में पूरी हो गयी. बता दें कि 2005 में जिले से नगीना देवी, गुड्डी देवी व सुनीता सिंह चौहान विधायक बनी थी. वर्ष 10 के चुनाव में लोजपा की विधायक रही नगीना देवी हार गयी थी. उस वर्ष गुड्डी देवी, सुनीता सिंह चौहान व डॉ रंजू गीता चुनाव जीती थी.
इस बार चुनाव में सुनीता सिंह व डॉ रंजू गीता के अलावा रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से राजद की मंगीता देवी व परिहार से भाजपा की गायत्री देवी निर्वाचित हुई है. इस तरह दो चुनावों में तीन-तीन के बाद इस चुनाव में महिला विधायकों की संख्या बढ़ कर चार हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें