लापरवाही : एक स्कूल में दो प्रधान शिक्षकफोटो नंबर- 21 मवि उखड़ा, 23 बेकार बना शौचालय — विभागीय अधिकारियों ने फंसाया मामला — मजाक बन गयी है स्कूल की व्यवस्था — आचार संहिता का भी हुआ उल्लंघन बोखड़ा . प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के बीच विवाद के चलते शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होने के साथ ही विभागीय अधिकारियों की भी कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. मध्य विद्यालय, उखड़ा में दो प्रधान शिक्षक हैं. यह सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगता है, पर यही सच्चाई है. दो प्रधान के अलावा वित्तीय प्रभार दूसरे शिक्षक को मिला हुआ है. उक्त शिक्षक भी मवि उखड़ा के नहीं, बल्कि दूसरे स्कूल के हैं. — क्या है पूरा मामला शिक्षक पंकज कुमार कहते हैं कि बीइओ ने 30 सितंबर 15 को पत्र निर्गत कर उन्हें प्रधान का प्रभार ग्रहण करने को कहा. वर्तमान प्रभारी अवधेश तिवारी स्कूल की तमाम पंजी अपने कब्जे में रखे हुए हैं. कमरे में ताला लगा कर रखते हैं. एमडीएम का संचालन श्री तिवारी ही करते हैं. उन्हें अब तक प्रभार नहीं मिल सका है. — प्रधान शिक्षक की दलील प्रधान शिक्षक अवधेश तिवारी ने बताया कि पूर्व प्रधान भाग्य नारायण के वरीय शिक्षक होने के नाते उन्हें प्रभार दिया गया. वे एमडीएम का संचालन करते हैं. बीइओ ने कैसे पंकज कुमार को प्रधान बना दिया ? यह उनकी समझ से परे है. पंकज कुमार ने नामांकित बच्चों की संख्या 625 व उपस्थिति 63 की बतायी तो अवधेश तिवारी ने नामांकित बच्चे 500 एवं मौजूद 83 बच्चे की होने की बात कही. — वित्तीय प्रभार दूसरे को पंकज कुमार व अवधेश तिवारी में कौन प्रधान शिक्षक रहेंगे, का विवाद निबटा नहीं था कि बीइओ शुभ नारायण सिंह ने दूसरे स्कूल के शिक्षक कमरे आलम को मवि, उखड़ा का वित्तीय प्रभार देकर मामले को और गंभीर बना दिया है. खास बात यह कि चुनाव को ले लागू आचार संहिता में ही वित्तीय प्रभार के लिए 14 अक्तूबर 15 को पत्र जारी कर दिया गया था. — कहते हैं बीइओ बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि उक्त स्कूल में दो शिक्षक व एक शिक्षिका प्रधान के पद के दावेदार हैं. ट्रेंड शिक्षक होने के चलते पंकज कुमार को प्रधान का प्रभार दिया गया है. नियमित शिक्षक होने के नाते कमरे आलम को वित्तीय प्रभार दिया गया है.
लापरवाही : एक स्कूल में दो प्रधान शक्षिक
लापरवाही : एक स्कूल में दो प्रधान शिक्षकफोटो नंबर- 21 मवि उखड़ा, 23 बेकार बना शौचालय — विभागीय अधिकारियों ने फंसाया मामला — मजाक बन गयी है स्कूल की व्यवस्था — आचार संहिता का भी हुआ उल्लंघन बोखड़ा . प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के बीच विवाद के चलते शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement