प्रदूषणमुक्त दीवाली को बच्चे संकल्पित12 से 31 तक छात्र-छात्राएं सीतामढ़ी : खुशियों का त्योहार दीवाली को प्रदूषण मुक्त मनाने के लिए बच्चे दृढ़ संकल्पित हैं. गुरुवार को प्रभात खबर की की टीम बच्चों की उत्सुकता को जानने के लिए डुमरा रोड नहर चौक स्थित आर्या प्रिपरेटरी स्कूल के वर्ग चार से सात तक के छात्रा-छात्राओं से बातचीत की, जिसका अंश इस प्रकार है. साक्षी, निशु, नेहा, अनुष्का व ज्योति : दीवाली खुशियों का त्योहार है. इसे खुशियों के लिए मनाना चाहिए. कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो. ये सभी जानते हैं कि दीवाली के दिन खास कर बच्चे अधिक से अधिक पटाखें फोड़ते है, जिससे वातावरण प्रदूषित होता है. दीपक में केरोसिन का प्रयोग करने से वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है, जिसका दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए वे लोग यह निश्चय किया है कि इस त्योहार के अवसर पर घर को सजायेंगे. रंगोली बनायेंगे. मिठाइयां बाटेंगे और खुशियां मनायेंगे. अर्पिता, नुशरत अली, सृष्टि, आस्था व प्रीति : दीवाली खुशी का त्योहार है. इसमें पटाखा फोड़ने से कोई फायदा नहीं होता है. उलटे नुकसान की प्रबल संभावना होती है. साथ हीं इससे शांति भंग होने व कुछ असाध्य रोग से ग्रसित लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. इन बातों को ध्यान में रख कर वे लोग इस वर्ष से फाटखें नहीं फोड़ने का निर्णय लिया है. अविनाश, अमन, अभिषेक, राजकुमार, विशाल व देवेश : दीवाली दीपों का त्योहार है. इसमें खास कर बच्चे पटाखें फोड़ने बाज नहीं आते हैं, पर पटाखा फोड़ने व दीपक में केरोसिन के प्रयोग से वायु व ध्वनि प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है. इससे बचने के लिए वे लोग त्योहार के अवसर पर पटाखें नहीं फोड़ेंगे. दीपक में केरोसिन के बदले तील व सरसों तेल का प्रयोग करेंगे. मिठाइयां बांटेंगे और खुशियां मनायेंगे. प्रहह्लाद, नवीन, पवन व अमर : दीवाली खुशियों का त्योहार है, इस बात को ध्यान में रहते हुए हम बच्चों को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे समाज के लोगों को कोई परेशानी हो. वे लोग निश्चय कर लिये हैं कि अब दीवाली में पटाखें नहीं फोड़ेंगे, घर में केरोसिन के प्रयोग से परहेज करेंगे. इसके बदले सरसों व तील का तेल व घी का दीपक जलायेंगे. आसपास की सफाई करेंगे और भगवान गणेश व लक्ष्मी की पूजा कर शांति से त्योहार मनायेंगे. — पर्यावरण की रक्षा सबों का दायित्व स्कूल के निदेशक संजीत कुमार झा ने कहा कि वर्तमान में हमारे बीच ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसको लेकर पर्यावरण को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने हम सबों का दायित्व है. हम सबों को दीवाली जैसे त्योहार में दीपमाला से घर को सजा कर व आतिशबाजी का बहिष्कार करना चाहिए.
प्रदूषणमुक्त दीवाली को बच्चे संकल्पित
प्रदूषणमुक्त दीवाली को बच्चे संकल्पित12 से 31 तक छात्र-छात्राएं सीतामढ़ी : खुशियों का त्योहार दीवाली को प्रदूषण मुक्त मनाने के लिए बच्चे दृढ़ संकल्पित हैं. गुरुवार को प्रभात खबर की की टीम बच्चों की उत्सुकता को जानने के लिए डुमरा रोड नहर चौक स्थित आर्या प्रिपरेटरी स्कूल के वर्ग चार से सात तक के छात्रा-छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement