भगवती चरण समेत तीन को मिला शिखर सम्मान हिंदी पत्रिका एक नयी सुबह के संपादक हैं डॉ दशरथ प्रजापतिकाव्य निशा में तीनों साहित्यकारों की कविता की हुई प्रशंसाजिले के बुद्धिजीवियों ने तीनों साहित्यकारों को दी बधाई
सीतामढ़ी : लेखक, समीक्षक, काव्य एवं कथा-शिल्पी भगवती चरण भारती समेत जिले के तीन लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों को राष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है. सम्मानित साहित्यकारों में श्री भारती के साथ रामबाबू नीरव एवं प्रो दशरथ प्रजापति शामिल हैं.
24-25 अक्तूबर को हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित 23 वां अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन में देश के विभिन्न विद्वान साहित्यकारों की उपस्थिति में तीनों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं तुलसी का पौधा प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. डॉ प्रजापति हिंदी पत्रिका ‘एक नयी सुबह’ के संपादक हैं.
24 अक्तूबर को आयोजित काव्य निशा में तीनों साहित्यकारों की कविताओं को उपस्थित साहित्यकारों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वाभिमान न्यास एवं यूएमएस द्वारा आयोजित पुस्तक एवं पत्रिका प्रदर्शनी में रामबाबू नीरव जी का उपन्यास ‘पश्यंती’ एवं ‘एक नयी सुबह’ को भी शामिल किया गया.
सम्मान प्राप्ति से लौटने पर डॉ(प्रो) सुरेंद्र सिंह, प्रो उपेंद्र शर्मा, डॉ प्रमोद प्रियदर्शी, प्रो कृष्ण चंद्र ठाकुर, प्रो चंद्र मोहन झा, प्रो आनंद किशोर, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ केएन गुप्ता, संत रस्तोगी, मैथिली बल्लभ शरण परिमल, डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डॉ कल्याणी शाही, अरुण माया, अशरफ मौलानगरी, प्रो सुरेंद्र प्रसाद सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, सुधीर कुमार समेत अन्य कई बुद्धिजीवियों ने तीनों साहित्यकारों को बधाई देते हुए इसे सीतामढ़ी का गौरव बतलाया.