वोटिंग में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं परिहार में पुरुषों को काफी पीछे छोड़ा बाजपट्टी में भी पीछे नहीं रही महिलाएं सीतामढ़ी. विस चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ा है. इसके लिए युवा वोटरों से कहीं अधिक महिला वोटरों की विशेष भूमिका रही है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक महिला वोटरों के खुल कर व दिलचस्पी लेकर वोट करने से ही वोट का प्रतिशत संतोषजनक हुआ है. सीतामढ़ी छोड़ जिले के सात विस क्षेत्रों में वोटिंग में पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर आगे रहीं. सीतामढ़ी विस क्षेत्र में भले ही महिला से अधिक पुरुष वोटर मतदान किये, पर प्रतिशत के मामले में महिलाएं ही आगे रही. परिहार की महिलाएं अव्वल वोटिंग में जिले के परिहार विस क्षेत्र की महिलाएं अन्य क्षेत्रों की महिलाओं से काफी अधिक जागरूक होकर मतदान में हिस्सा ली. यही कारण है कि वहां पुरुषों की तुलना में करीब 18 हजार अधिक महिलाएं वोटिंग की. दूसरे नंबर पर बाजपट्टी विस क्षेत्र है. इस क्षेत्र में भी वोटिंग में महिलाएं पुरुषों को पीछे छोड़ दी. यहां 12972 अधिक महिलाएं मतदान में हिस्सा ली है. सुरसंड की भी महिलाएं जागरूक सुरसंड विस क्षेत्र की भी महिलाएं वोट के प्रति जागरूक हुई है. वोटिंग के प्रतिशत से यह लगता है कि महिलाओं को वोट का महत्व समझ में आ गया है और यह जान चुकी है कि वोट करना उनका अधिकार के साथ दायित्व भी है. संभवत: यही कारण है कि इस क्षेत्र में भी पुरुषों की अपेक्षा 11623 अधिक महिलाएं मतदान में हिस्सा ली. यहां की भी महिलाएं गंभीर अन्य विस क्षेत्रों की तरह बेलसंड विस क्षेत्र की भी महिलाएं वोट के प्रति गंभीर होती जा रही है. वोट के प्रति चलाये गये जागरूकता अभियान का परिणाम हो अथवा कोई और कारण, जिससे कि बेलसंड विस में भी वोटिंग में महिलाएं ही आगे रही. यहां पुरुषों की तुलना में 9043 अधिक महिलाएं वोटिंग की. बथनाहा में भी महिलाएं आगे बथनाहा विस क्षेत्र में भी वोटिंग में महिलाएं पुरुषों को पीछे छोड़ दी. इस क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा 7946 अधिक महिलाएं तो रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र में 7657 एवं रीगा विस क्षेत्र में 3418 अधिक महिलाएं मतदान में भाग ली. बॉक्स में :- आंकड़ों में मतदान का हाल रीगा विस क्षेत्र में 150614 पुरुष एवं 131512 महिला वोटर हैं. 78814 पुरुष एवं 82232 महिला मतदान की है. सुरसंड विस में 151182 पुरुष व 135145 महिला वोटर है, जिसमें से 72038 पुरुष व 83661 महिला वोटिंग की है. बेलसंड विस में 125911 पुरुष व 109375 महिला वोटर है, जिसमें से 56498 व 65541 महिला वोटिंग की है. रून्नीसैदपुर विस में 137411 पुरुष व 118776 में से 64613 पुरुष व 72270 महिला मतदान की. बाजपट्टी विस में 151090 पुरुष व 132684 महिला में से 64613 पुरुष व 72270 महिला मतदान की. परिहार विस में 149480 पुरुष व 134881 महिला वोटर है, जिसमें से 71924 पुरुष व 89851 महिला मतदान की. बथनाहा विस में 145158 पुरुष व 130907 महिला वोटर है. इसमें से 71709 पुरुष व 79665 महिला वोटिंग की है. सीतामढ़ी विस क्षेत्र का हाल सीतामढ़ी विस क्षेत्र में 138779 पुरुष व 120356 महिला वोटर हैं. 84005 पुरुष व 79487 महिलाएं मतदान में भाग ली. भले हीं संख्या के मामले में महिला वोटरों से पुरुष आगे हैं, पर प्रतिशत के मामले में महिलाएं हीं आगे हैं. यानी 60.53 फीसदी पुरुष मतदान किये तो 66.04 फीसदी महिलाएं. बॉक्स में :-वोटिंग से अलग रहे अन्य मतदाता सीतामढ़ी. जिले में महिला-पुरुष वोटरों को छोड़ अन्य मतदाता 60 है. बाजपट्टी को छोड़ सभी विस क्षेत्र में अन्य मतदाता है, मगर यह जान कर ताज्जुब होगा कि कतिपय कारणों से एक भी अन्य मतदाता मतदान में हिस्सा नहीं लिया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, एक भी अन्य मतदाता अपने वोट का प्रयोग नहीं किये. रीगा विस में सबसे अधिक 14 अन्य मतदाता है. सुरसंड में चार, सीतामढ़ी में 10, बेलसंड में दो, रून्नीसैदपुर में सात, परिहार में 12 व बथनाहा विस क्षेत्र में 11 अन्य मतदाता है.
BREAKING NEWS
वोटिंग में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं
वोटिंग में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं परिहार में पुरुषों को काफी पीछे छोड़ा बाजपट्टी में भी पीछे नहीं रही महिलाएं सीतामढ़ी. विस चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ा है. इसके लिए युवा वोटरों से कहीं अधिक महिला वोटरों की विशेष भूमिका रही है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक महिला वोटरों के खुल कर व दिलचस्पी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement