मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी : डीएमफोटो नंबर- 23 प्रेस कांफ्रेंस में डीएम व एसपी डुमरा : एक नवंबर को विस चुनाव का मतदान होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से उक्त आशय की जानकारी दी. समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएम श्री रौशन ने बताया कि जिले के सभी आठ विस क्षेत्रों में 1951 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 597 बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है. — जिले में कुल 2162825 मतदाता बताया कि जिले में 2162825 मतदाता है, जिसमें 1149264 पुरुष, 1013502 महिला व 59 अन्य मतदाता शामिल है. मतदान के बाद इवीएम को रखने के लिए जिला मुख्यालय में दो स्थानों पर वज्रगृह बनाया गया है. चुनाव के चलते शुक्रवार की शाम से हीं शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गयी है. वहीं जिला से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. एसपी एसपी ने बताया कि सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. दियारा क्षेत्रों में घुड़सवारी से गश्ती की जायेगी. — वोटरों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र सभी आठ विस क्षेत्रों के 1951 बूथों पर सबसे पहले मतदान करने वाले वोटरों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. वोट करने के बाद उसी समय पीठासीन पदाधिकारी प्रशस्ति पत्र दे देंगे. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश व डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव भी मौजूद थे. — सीतामढ़ी विस में वीवी पैट मशीन डीएम ने बताया कि जिले के एक मात्र सीतामढ़ी विस क्षेत्र के सभी 255 बूथों पर वीवी पैट मशीन लगाया जायेगा. वोट करने के बाद इस मशीन से एक परची निकलेगी, जिस पर अंकित रहेगा कि संबंधित वोटर ने किस प्रत्याशी को वोट किया. इसे वोटर स्पष्ट देख सकेंगे. बताया कि रीगा, रून्नीसैदपुर व बेलसंड विस क्षेत्र में सुबह सात बजे से तीन बजे तक तो अन्य विस क्षेत्रों में सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा. — विस क्षेत्रवार वज्रगृह प्रभारी डीएम श्री रौशन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रवार वज्रगृह प्रभारी बनाया गया है. सभी प्रभारी कार्यपालक अभियंता हैं. रीगा के प्रभारी नरेश गुप्ता तो बथनाहा के विनोद कुमार हैं. परिहार के हरि गोपाल सिंह, सुरसंड के सुनील कुमार, बाजपट्टी के किशुनदेव दिसवा, सीतामढ़ी के सतीश कुमार, रून्नीसैदपुर के सत्यदेव प्रकाश व बेलसंड विस क्षेत्र के वज्रगृह के प्रभारी राम दिनेश सिन्हा बनाये गये हैं. — जिले में 30 आदर्श मतदान केंद्र बताया गया है कि जिले में 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां शौचालय, पेयजल व पंखा के अलावा बैठने की व्यवस्था रहेगी. महिला वोटरों के लिए सहायता केंद्र बनाये गये हैं. सभी प्रखंडों में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बने हैं.
BREAKING NEWS
मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी : डीएम
मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी : डीएमफोटो नंबर- 23 प्रेस कांफ्रेंस में डीएम व एसपी डुमरा : एक नवंबर को विस चुनाव का मतदान होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से उक्त आशय की जानकारी दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement