सोनबरसा : सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त व थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर सोनबरसा चौक तक की जमीन को खाली करने के लिए 25 घंटे का समय दिया है. दुकानदारों को नोटिस भेज कर उक्त चेतावनी दी गयी है. नोटिस में कहा गया है कि निर्धारित अवधि के अंदर सरकारी जमीन खाली नहीं करने पर पुलिस बल का प्रयोग कर खाली कराया जायेगा.
सीओ ने चेतावनी दी है कि पुलिस की मदद से जमीन को खाली कराया गया तो इस पर होने वाले सभी खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूली की जायेगी.