अनुमति के बिना डिजे बजाने वाले पर कार्रवाई
सीतामढ़ी : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भी आर्ट के उद्घाटन के मौके पर डिजे बजा रहे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को सीतामढ़ी-डुमरा रोड में आइबी के समीप वी-मार्ट के उद्घाटन के मौके पर डिजे बजाया जा रहा था. जिसकी अनुमति नही ली गयी थी. यह शिकायत मिलने के बाद मेहसौल ओपी पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर डिजे को जब्त कर लिया.