पुपरी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना में शस्त्रों का सत्यापन करने के साथ ही शस्त्र जमा भी कराया जा रहा है. अब तक 32 लोगों ने शस्त्र जमा कराये हैं.
थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में 53 लाइसेंसधारी हैं, जिसमें से नौ की मृत्यु हो चुकी है. चार दूसरे थाना क्षेत्र के हैं. अब तक 30 शस्त्रधारकों द्वारा सत्यापन कराया गया है. मृतक के परिजन समेत 32 लोगों का शस्त्र थाना में जमा हो चुका है.
ये हैं मृत शस्त्रधारी
मृत शस्त्रधारकों में जैतपुर के अब्दुल बांकी, भंटाबाड़ी के विंदेश्वर ठाकुर, चोरौत के योगेंद्र प्रसाद साह, बर्री-बेहटा के महेंद्र सिंह, बलहा के खालिद अंसारी, भुतहा के सीताशरण राय, जैतपुर के वीरेंद्र प्रसाद, सिमरी के योगेंद्र राय व डुम्हार पट्टी के चंदेश्वर चौधरी शामिल है.
जिन शस्त्रधारकों ने थाना में शस्त्र जमा करा दिया है, उनमें बछारपुर के मो अब्बास, जैतपुर के किसलय कुमार, बौरा के गुलाब ठाकुर, हरिहरपुर के संजीव कुमार सिंह, जनकपुर रोड के धर्मनाथ प्रसाद, रामसहाय प्रसाद, हरिहरपुर के राकेश कुमार सिंह, रामपुर खुर्द के देवेंद्र साह,
मधुसूदनपुर के कमलकांत प्रसाद वर्मा, आबदा खातून, योगेंद्र प्रसाद साह, चैनपुरा के मनोज कुमार राय, शाहपुर के जहीर अहमद, चंद्रसैना के मिथिला शरण मिश्र, पुपरी के भोला राय, बेहटा के रामसखा चौधरी, गणेश चौधरी, पुपरी के कामेश्वर प्रसाद जायसवाल, बलहा-मकसूदन के श्री नारायण सिंह, भंटावाड़ी के राम पदारथ ठाकुर, मिर्जापुर के मो आलम, चंद्रसैना के ललन झा व हरिहरपुर के सुभाष कुमार सिंह शामिल हैं.
थाना क्षेत्र के बाहर के शस्त्रधारकों में कमलदेव साह, जयराम साह, वासुदेव राय व रामनिवास सिंह शामिल हैं.