सुप्पी (सीतामढ़ी) : प्रखंड के विशुनपुर गांव में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे जेनेरेटर की लाइन से करंट लगने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि पुरुष सदस्य बाहर रहते हैं. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम के लिए शव दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार विशुनपुर गांव में निजी जेनरेटर से ग्रामीणों को शाम में पांच से नौ बजे रात तक बिजली की आपूर्ति की जाती है. आंधी व तूफान में जेनरेटर के तार टूट जाने की आशंका को लेकर संचालक दोपहर में जेनरेटर चालू कर तार को चेक कर रहा था.
इस दौरान टूट कर गिरे तार के चपेट में आने से रामचंद्र राय की 55 वर्षीया पत्नी कामनी देवी व जय प्रकाश यादव की आठ वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी की मौके पर मौत हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजन शव नहीं दे रहे हैं. शव को कब्जे में करने की कोशिश की जा रही है.