Advertisement
बसंतपट्टी मवि में तनाव के कारण पढ़ाई ठप
पुरनहिया : मध्य विद्यालय बसंतपट्टी में पठन-पाठन कई दिनों से ठप है. विभागीय पदाधिकारी व्यवस्था को नियंत्रित करने में अब तक विफल साबित हो रहे हैं. मंगलवार को ग्रामीणों ने अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा. उन्होंने प्रशासनिक उपेक्षा के प्रति रोष व्यक्त किया. विद्यालय में तनाव की स्थिति कायम है. बच्चों के अभिभावक एक […]
पुरनहिया : मध्य विद्यालय बसंतपट्टी में पठन-पाठन कई दिनों से ठप है. विभागीय पदाधिकारी व्यवस्था को नियंत्रित करने में अब तक विफल साबित हो रहे हैं. मंगलवार को ग्रामीणों ने अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा. उन्होंने प्रशासनिक उपेक्षा के प्रति रोष व्यक्त किया. विद्यालय में तनाव की स्थिति कायम है. बच्चों के अभिभावक एक ओर जहां बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं,
वहीं कस्तूरबा गांधी विद्यालय को मध्य विद्यालय परिसर से हटाने की मांग पर अड़े हैं. विद्यालय की स्थिति का जायजा लेने डीपीओ सत्येंद्र झा संभाग प्रभारी सत्येंद्र सिंह व सीओ नवीन कुमार चौधरी ने विद्यालय में जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कहा कि प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को सौंप दिया जायेगा.
मालूम हो कि शौचालय उपयोग को लेकर मध्य विद्यालय बसंतपट्टी व केजीबी के शिक्षकों एवं छात्रों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. जिसका मामला जोर पकड़ता जा रहा है. समय रहते इसका निदान नहीं की तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement