11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा किमी सड़क मरम्मत को सीएम से गुहार

— जदयू नेता की नहीं सुन रहे प्रखंड व जिला प्रशासन — थक हार कर सीएम, मंत्री व सचिव को भेजा आवेदन सुप्पी : प्रखंड के मोहिनीमंडल गांव निवासी जदयू नेता अंजय पटेल ने सीएम, पथ निर्माण मंत्री व मुख्य सचिव को एक आवेदन भेज कर मोहिनीमंडल व नरहा के बीच जर्जर सड़क की मरम्मत […]

— जदयू नेता की नहीं सुन रहे प्रखंड व जिला प्रशासन — थक हार कर सीएम, मंत्री व सचिव को भेजा आवेदन सुप्पी : प्रखंड के मोहिनीमंडल गांव निवासी जदयू नेता अंजय पटेल ने सीएम, पथ निर्माण मंत्री व मुख्य सचिव को एक आवेदन भेज कर मोहिनीमंडल व नरहा के बीच जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने का आग्रह किया है. बताया कि की करीब आधा किलोमीटर में सड़क जर्जर हो चुकी है और स्थिति यह हो गयी है कि किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह पथ डुमरी, गोपालपुर, कोठिया राय व पड़ोसी देश नेपाल के लोगों के लिए उपयोगी है. दिन भर में सैकड़ों छोटी से बड़ी वाहने, दर्जनों प्रखंड, जिला स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग आते-जाते हैं, पर किसी की नजर इस सड़क की जर्जरता पर नहीं पड़ती है. — प्रशासन बनी मुक दर्शक जदयू नेता श्री पटेल ने आवेदन में बताया है कि स्थानीय प्रशासन भी मुक दर्शक बनी हुई है. कई बार प्रखंड व जिला स्तर पर इसकी मरम्मत के लिए लिखित व मौखिक शिकायतें की गयी, पर अब तक इस जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है. थक-हार के प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधि व अधिकारी से शिकायत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें