फोटो नंबर- 5 बैठक में शामिल दुकानदार — दुकानदार बोले, प्रशासन अमीर अतिक्रमणकारी पर भी कार्रवाई करे — 180 दुकानदारों की रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न सुरसंड : स्थानीय मेवालाल साह कुटीर परिसर में दुकानदारों की एक बैठक शनिवार को लोचन पासवान की अध्यक्षता में हुई. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उक्त दुकानदारों की दुकानों को हटा दिया गया है. दुकानदार विकास कुमार, विपिन साह व दीपक कुमार समेत अन्य का कहना था कि दुकान उजड़ने के बाद से सड़क पर आ गये हैं. — अमीरों पर प्रशासन की नजर नहीं दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन एक मामले में दो नीति पर काम करती है. गरीबों को अतिक्रमणकारी मान सरकारी जमीन से हटाया जा रहा है तो उन अमीरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जो सरकारी जमीन पर मकान बना कर किराया की वसूली कर अपने जेब में डाल रहे हैं. — छह जुलाई को होगा निर्णय दुकानदारों ने छह जुलाई को एक बैठक कर इस मामले पर ठोस निर्णय लेने का निर्णय लिया है. यह बैठक गरीब स्थान में होगी. बता दें कि पीएचसी के गेट के सामने एनएच-104 पर जलजमाव व नाला उड़ाही के लिए प्रशासन द्वारा दो जुलाई को सरकारी जमीन से 180 दुकानदारों को हटा दिया गया था. बैठक में अजय कुमार, कृष्णा साह, मो आलम, किशोरी राम, मो सलीम, शिवजी राउत, संजय मंडल, दिनेश साह, रामनाथ पासवान, हारून राइन व मो नसीम समेत अन्य दुकानदार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हद : प्रशासन की एक मामले में दो नीति
फोटो नंबर- 5 बैठक में शामिल दुकानदार — दुकानदार बोले, प्रशासन अमीर अतिक्रमणकारी पर भी कार्रवाई करे — 180 दुकानदारों की रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न सुरसंड : स्थानीय मेवालाल साह कुटीर परिसर में दुकानदारों की एक बैठक शनिवार को लोचन पासवान की अध्यक्षता में हुई. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उक्त दुकानदारों की दुकानों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement