Advertisement
सच्चाई की हमेशा होती है जीत
जमानत मिलने के बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकले विधायक ने कहा, सोनबरसा : हाइ कोर्ट से बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आये विधायक रामनरेश यादव शनिवार को पत्नी गायत्री देवी व कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले मढ़िया गांव स्थित बाबा मनकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे. पूजा करने के बाद प्रखंड के बनरझूला, खुशनगरी, […]
जमानत मिलने के बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकले विधायक ने कहा,
सोनबरसा : हाइ कोर्ट से बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आये विधायक रामनरेश यादव शनिवार को पत्नी गायत्री देवी व कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले मढ़िया गांव स्थित बाबा मनकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे. पूजा करने के बाद प्रखंड के बनरझूला, खुशनगरी, जयनगर, रोहुआ, चिलरा व बसतपुर समेत अन्य गांवों का भ्रमण कर हर वर्ग के लोगों से मिले.
लोगों को बताया कि वे साजिश के शिकार बन गये. कहा कि सच्चई की हमेशा जीत होती है.
भले ही देर हो, लेकिन उन्हें न्याय मिलेगा. कोर्ट के प्रति उनकी आस्था है. श्री यादव ने कार्यकर्ताओं व वोटरों से विप चुनाव के प्रत्याशी देवेंद्र साह को मदद करने की अपील की. भ्रमण में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, भाजपा एनजीओ मंच के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुशवाहा, सुरेश पटेल, मुखिया देवल साह, कमलदेव महतो, वैदेही यादव, शशि भूषण प्रसाद, मुखिया विनोद राय व मंजित साह समेत अन्य थे.
जमानत पर प्रसन्नता
सीतामढ़ी : युवा राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रजीत प्रसाद यादव ने 11 अगस्त 1998 गोली कांड में पटना उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व सांसद द्वय नवल किशोर राय, मो अनवारूल हक, विधायक रामनरेश प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो असद, पूर्व जिला पार्षद कौशल किशोर यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा समेत नेताओं के जमानत के बाद प्रसन्नता व्यक्त की है.
शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने का कि आम-अवाम की आवाज उठाने वाले ये नेतागण निश्चित रूप से ऊपरी न्यायालय द्वारा बरी भी किये जायेंगे. श्री यादव ने कहा कि इतिहास में पहली बार इस तरह का न्याय देखने का मौका मिला है कि गोली चलाने वाला बाहर एवं रोटी की मांग करनेवाला जेल में है. उन्होंने तत्कालीन डीएम एवं एसपी के खिलाफ मुकदमा चलाने को लेकर अभियोजन की स्वीकृति के लिए सीएम नीतीश कुमार से पहल करने का आग्रह किया है.
इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कलेक्ट्रेट गोली कांड मे पटना उच्च न्यायालय से दो पूर्व सांसद, एक विधायक समेत अन्य नेताओं के जमानत पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इन नेताओं को उच्च न्यायालय से पूर्ण न्याय मिलेगा.
असद के जमानत पर खुशी
शिवहर : जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक प्रखंड प्रभारी मुकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष असद के जमानत पर खुशी व्यक्त की गयी. निर्णय लिया गया कि असद जब शिवहर आयेंगे, तो उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. मौके पर मनोज कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद राय, अजय चौरसिया, जाकिर आलम, शिवशंकर सिंह समेत कई मौजूद थे.
चुनाव को ले जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक
पुपरी : विधान परिषद व आगामी विधानसभा चुनाव को ले जदयू युवा कार्यकर्ताओं की बैठक युवा जिला महासचिव सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें युवा साथियों से संगठन को और मजबूत करने की अपील की गयी. वक्ताओं ने कहा कि राजद से गंठबंधन के बाद विपक्षी पार्टी बौखला गयी है.
सीएम नीतीश कुमार का सामना कैसे किया जाय इसको विपक्षी समझ नहीं पा रहे हैं. मौके पर हरिश्चंद्र ठाकुर, बेचन राय, हरेंद्र कुमार, राम एकबाल चौधरी, दिलीप यादव, दिनेश कसेरा, असगर अली व राजेश पटेल समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement