Advertisement
फिर चिपकाया परचा, शहर में दहशत
आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर चिपका मिला पीपीपीए का परचा सीतामढ़ी : पुअर पीपुल्स पॉपुलर आर्मी (पीपीपीए) के शहर में परचा सटने से सनसनी फैल गयी है. संगठन के सब जोनल कमांडर के नाम से उक्त कंप्यूटराइज्ड परचा गुरुवार की सुबह शहर के जानकी स्थान स्थित बड़ी बाजार के आधा दर्जन से अधिक दुकानों […]
आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर चिपका मिला पीपीपीए का परचा
सीतामढ़ी : पुअर पीपुल्स पॉपुलर आर्मी (पीपीपीए) के शहर में परचा सटने से सनसनी फैल गयी है. संगठन के सब जोनल कमांडर के नाम से उक्त कंप्यूटराइज्ड परचा गुरुवार की सुबह शहर के जानकी स्थान स्थित बड़ी बाजार के आधा दर्जन से अधिक दुकानों के आगे चिपका हुआ पाया गया.
स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर नगर थाना के अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पैंथर मोबाइल के साथ पहुंच कर दुकानों के आगे चिपकाये गये परचे को जब्त कर लिया. हाल ही में 21 जून को उक्त संगठन की ओर से डुमरा थाना के सिमरा चौक के पास स्थित दुकानों पर हू-ब-हू परचा सटा था.
बताया जाता है कि सुबह जब स्थानीय दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो उक्त परचा सटा देख कर चौंक गये. इस बीच नगर थानाध्यक्ष को उनके मोबाइल पर सूचना दी गयी. मौके से कुल छह परचा बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने परचे के संबंध में पूछताछ की, लेकिन किसी ने किसी को चिपकाते हुए नहीं देखा. आशंका है कि दुकान बंद होने के बाद संभवत: देर रात परचे को चिपकाया गया है. सिमरा चौक पर बरामद परचे की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि तीन दिन बाद शहर के प्रमुख सब्जी मंडी में परचा सटने से लोग दहशत में आ गये हैं.
क्या लिखा है परचे में
आम सूचना के तौर पर संबोधित परचे में लिखा है-मै पुअर पीपुल्स पॉपुलर आर्मी का चीफ नेताजी एलान करता हूं कि पुलिस प्रशासन का दलाल, रंगदारी मांगने वाला गुंडा गिरोह ‘आजाद हिंद फौज’ जो बैकवर्ड की हत्या प्रतिदिन करता है और शासन+प्रशासन उसे गिरफ्तार करने के बजाय रंगदारी के कमीशन लेकर सुरक्षा दे रही है. बैकवर्ड पर राजनीति कर हत्या करवा रही है. इसलिए तमाम इबीसी+बीसी+एमडी के भाइयों से आग्रह है कि यथाशीघ्र पार्टी में जुड़ कर बदले की कार्रवाई में भाग ले. निवेदक सब जोनल कमांडर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement