7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

37 लोगों पर जिलाबदर की कार्रवाई शुरू

सीतामढ़ीः जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी पंकज सिन्हा के आदेश पर जिला पुलिस ने आपराधिक छवि के लोगों को जिलाबदर करने के लिए सीसीए की कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार तक जिले के नौ थाना के 37 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई के लिए संबंधित […]

सीतामढ़ीः जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी पंकज सिन्हा के आदेश पर जिला पुलिस ने आपराधिक छवि के लोगों को जिलाबदर करने के लिए सीसीए की कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार तक जिले के नौ थाना के 37 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई के लिए संबंधित थाना से सूची प्राप्त होने के बाद एसडीपीओ द्वारा अनुशंसा कर एसपी पंकज सिन्हा को सूची भेजने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विभिन्न थाना से अब तक प्राप्त सूची में सबसे अधिक सोनबरसा थाना के ब्लैक लिस्टेड लोग हैं.

सदर डीएसपी संजय कुमार व एसडीपीओ पुपरी द्वारा एसपी को भेजे गये सूची में बताया गया है कि उक्त लोग असामाजिक तत्व हैं. उनके कारण आम नागरिकों के बीच भय व्याप्त है. जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है. भारतीय दंड विधान के अध्याय 16 (मानव शरीर के विरुद्ध अपराध) एवं अध्याय 17 संपत्ति मूलक अपराध करता है. काली सूची में दर्ज आपराधिक छवि के लोगों पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा-3 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है.

किस पर चल रही सीसीए की कार्रवाई

सीसीए के तहत सबसे अधिक सोनबरसा थाना के आपराधिक छवि के लोगों पर कार्रवाई की गयी है. उनमें पकड़िया गांव के जलधर सहनी के पुत्र राजदेव सहनी व सूर्यदेव ठाकुर के पुत्र देवेंद्र ठाकुर, लोहखर निवासी रवींद्र सहनी के पुत्र पप्पू सहनी उर्फ आलोक कुमार, लक्ष्मी पासवान के पुत्र लालू पासवान व सोनबरसा निवासी चंदेश्वर महतो के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुक्का, दोस्तीया निवासी राकेश महतो व ईश्वर नारायण योगेश का नाम शामिल है. इसी प्रकार बैरगनिया थाना के मूसाचक निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार, नंदवारा गांव निवासी रामबाबु चौरसिया के पुत्र शेखर कुमार व मसहा आलम निवासी जामुन राय के पुत्र गजेंद्र यादव, बथनाहा थाना के मदनपटी निवासी भाग्यनारायण राय के पुत्र रणधीर कुमार, बथनाहा निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र नीतेश कुमार सिंह, मझौलिया निवासी वैद्यनाथ मिश्र के पुत्र सुनील मिश्र, ङिाटकहिया निवासी प्रगास राय के पुत्र भोला राय, परिहार थाना क्षेत्र के कोईरिया पिपरा निवासी नागेंद्र राय के पुत्र आत्मा राम, अंदौली निवासी जुलूम राय के पुत्र महाराज राय, खोपरहिया निवासी रामाशीष राय के पुत्र देवेंद्र राय, अधखनी निवासी सत्तन राउत के पुत्र कल्याण राउत उर्फ मनोज राउत उर्फ सिटानी, बेला थाना के मलाही निवासी जितेंद्र राय के पुत्र मनोज राय (अभी वर्तमान में परिहार ठिकाना है), रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव निवासी विद्यानंद सिंह उर्फ छोटन सिंह के पुत्र प्रभात रंजन उर्फ मिंटु व प्रशांत कुमार उर्फ संपत, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुवन गोट निवासी स्व शमसुल हक के पुत्र मो मोदस्सीर, पिपराही निवासी सुनील कुमार उर्फ सुशील, बनगांव निवासी पवन झा के पुत्र मिथलेश झा उर्फ झुनझुन झा का नाम शामिल है. इधर नानपुर थाना के जिरात टोले निवासी रामश्रेष्ठ महतो के पुत्र राम सजीवन महतो, इस्लमापुर निवासी महफुज आलम के पुत्र शमीम अख्तर, बनौल टोले इनामात निवासी अरविंद चौधरी के पुत्र अमित चौधरी व पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी निवासी गणोशी दास के पुत्र राजकुमार, गाढ़ा निवासी अब्दुल रहमान के पुत्र मो एहसान, कपरूरी चौक निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र गोविंद कुमार एवं सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही जयराम निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र विमलेंदु कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मनरिया निवासी स्व. मुक्ता सहनी के पुत्र हरेंद्र सहनी, सिमरहिया निवासी अंबिका सिंह के पुत्र मनोज सिंह, मटियार निवासी दुखा दास के पुत्र राकेश दास व मौदा पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश सिंह का नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें