Advertisement
एनडीए में मनीष को देश में 10वां स्थान
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत बनचौरी गांव निवासी मनीष कुमार ने ऑल इंडिया लेवल पर 10वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. मनीष के पिता रमेश कुमार गुप्ता पेशे से अधिवक्ता व मां सुमित्र कुमारी सरकारी मध्य विद्यालय रामपुर परोरी में शिक्षिका हैं. बताया गया कि 28 सितंबर 2014 को पूरे भारत […]
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड अंतर्गत बनचौरी गांव निवासी मनीष कुमार ने ऑल इंडिया लेवल पर 10वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. मनीष के पिता रमेश कुमार गुप्ता पेशे से अधिवक्ता व मां सुमित्र कुमारी सरकारी मध्य विद्यालय रामपुर परोरी में शिक्षिका हैं.
बताया गया कि 28 सितंबर 2014 को पूरे भारत में एनडीए का लिखित का लिखित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग ने आयोजित किया था. गत पांच जून को संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए का फाइनल रिजल्ट सह मेधा सूची जारी कर दिया. जिसमें देश भर से कुल 453 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. जिसमें मनीष को 10 वां रैंक मिला है. गौरतलब है कि मनीष ने 10 वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए लाकर अपने स्कूल में टॉप किया था.
इसी प्रकार विज्ञान विषय में 10+2 सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा 2015 में 92.20 अंक हासिल किया है. मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़ी बहन व अपने स्कूल के शिक्षकों के कुशल निर्देश को दिया है.
कहा कि उक्त लोगों के सहयोग के साथ-साथ नियमित, स्वअध्ययन व कठिन परिश्रम आवश्यक है. मनीष ने बताया कि वह अपना दस्तावेज आर्मी हेड क्वार्टर भेजने के पश्चात वे एनडीएस खडगवासला पुणो जायेंगे. जहां से पास होने के बाद उन्हें देहरादून लेफ्टिनेंट पद के लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement