फोटो नंबर- 32 राजदेव पासवान का गिरा घर, 33 नेमीचंद राम का ध्वस्त घर सुप्पी : सोमवार की रात आयी तेज आंधी में कई लोगों का घर गिर गया. बहुत से गरीब आंधी के चलते घर से बेघर हो गये. बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये. मक्का की फसल को क्षति होने की बात कही जा रही है. प्रखंड के जमला, रामपुर कंठ व कोठिया राय समेत अन्य गांवों में आंधी में फुस के कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. पूर्व प्रमुख अरुण कुमार सिंह, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मुरलीधर मिश्र, प्रगतिशील किसान मंच के जिला संयोजक राम शोभित सिंह ने जिला प्रशासन से आंधी से हुई क्षति के एवज में मुआवजा की मांग की है. इधर, बीडीओ ने बताया कि वरीय अधिकारी से दिशा-निर्देश मिलने पर कोई कार्रवाई की जायेगी. — बिजली की आपूर्ति ठपआंधी के चलते पोल व तार टूट कर गिरने के चलते बिजली पावर सब स्टेशन में बिजली की आपूर्ति बंद है. सुप्पी, मेजरगंज व शिवहर जिले के कई प्रखंडों के दर्जनों गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप है. — आक्रोश में आ गये अभियंता बिजली सेवा ठप रहने के सवाल पर सहायक अभियंता आक्रोश में आ गये. वैसे बताया कि बिजली सेवा दुरुस्त होने में अभी तीन दिन लगेगा. बॉक्स में :- घर का छप्पर उड़ा फोटो- 18 छप्पर उड़ा घर सीतामढ़ी : गत सोमवार की रात आयी तेज आंधी में नगर पंचायत, डुमरा के वार्ड नंबर-5 निवासी राजेश मिश्रा के घर का छप्पर उड़ गया. श्री मिश्रा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व 25 हजार का एस्बेस्टस घर पर डाले थे. सीओ को आवेदन देकर मुआवजे की मांग किये हैं.
BREAKING NEWS
आंधी के चलते कई लोग हो गये बेघर
फोटो नंबर- 32 राजदेव पासवान का गिरा घर, 33 नेमीचंद राम का ध्वस्त घर सुप्पी : सोमवार की रात आयी तेज आंधी में कई लोगों का घर गिर गया. बहुत से गरीब आंधी के चलते घर से बेघर हो गये. बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये. मक्का की फसल को क्षति होने की बात कही जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement