7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के बाद तूफान का बवंडर….देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर

सोमवार की रात आयी भीषण आंधी से शहर तहस-नहस सीतामढ़ी : प्राकृतिक आपदा के कारण गत 25 अप्रैल से भय के माहौल में जी रहे जिलावासियों के लिए सोमवार की रात काली रात साबित हुई. तकरीबन 1.45 बजे रात में तेज आंधी व तूफान ने शहर की सूरत को बदसूरत कर दिया. बड़े-बड़े पेड़-पौधा उखड़ […]

सोमवार की रात आयी भीषण आंधी से शहर तहस-नहस
सीतामढ़ी : प्राकृतिक आपदा के कारण गत 25 अप्रैल से भय के माहौल में जी रहे जिलावासियों के लिए सोमवार की रात काली रात साबित हुई. तकरीबन 1.45 बजे रात में तेज आंधी व तूफान ने शहर की सूरत को बदसूरत कर दिया. बड़े-बड़े पेड़-पौधा उखड़ कर मकान, चहारदीवारी व दुकान को ध्वस्त करते चले गये.
आदमकद पौधा गिरने से बिजली के तार व पोल ताश की पत्ताें की गिरते चले गये. आंधी-तूफान ने शहर से लेकर जिला मुख्यालय की सूरत को मात्र 15 मिनट में बदसूरत कर दिया. आंधी व तूफान के बीच मौत का खेल चलता रहा. छह लोग मौत के शिकार हुए, तो कई लोग घायल हो गये.
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 10
भय व परिजनों के हालत को देख कर कई घरों से चीख की आवाज आ रही थी. हवा के तेज रफ्तार को देख कर ठोस मकान में रहने वाले लोगों का कलेजा भी कांप रहा था. इस बीच कुछ लोगों के द्वारा भूकंप की अफवाह उठी. जिससे भय का माहौल व्याप्त हो गया. ग्रामीण क्षेत्र में घायल लोगों के पहुंचने का सिलसिला देर रात शुरू हुआ.
जिला जज के आवास पर दोनों ओर से गिरा पेड़
तबाही का मंजर जिला जज संजय प्रिय के मकान को देखने से हो रहा था. विश्वनाथपुर चौक के समीप स्थित उनके सरकारी आवासीय मकान के दो तरफ से दो विशालकाय पेड़ गिर गये. जिससे मकान का मुख्य द्वार व चहारदीवारी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया. मुख्य द्वार से आने-जाने का रास्ता भी बंद हो चुका था.
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 11
सुबह से कई घंटा तक पेड़ की डाल की कटाई करवाने के बाद मुख्य द्वार से आवागमन शुरू हुआ. जिला जज के मुख्य द्वार से कैलाशपुरी मुहल्ला जाने वाले रास्ता में कई स्थानों पर बिजली का तार व पोल टूट कर सड़कों पर गिरा था. इसी प्रकार एक पेड़ गिरने से समाहरणालय का दक्षिण दिशा का चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हो गया. भिसा में संजय मंडल के घर पर तार का पेड़ गिर गया.
हॉस्पिटल रोड में गिरे पेड़
तेज आंधी व तूफान से शहर की अधिकांश सड़कें गिरे पेड़ों से पट गयी थी. हॉस्पिटल रोड में जगह-जगह विशालकाय पेड़ गिर गये. डॉ अरुण सिंह के चहारदीवारी पर पड़े गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. आंधी के दौरान पार्क गेट के समीप पेड़ गिरने से एक रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. होंडा एजेंसी का रेलिंग गिर कर ध्वस्त हो गया. जानकी स्थान में बैंक मैनेजर उपेंद्र चौधरी का निर्माणाधीन मकान का रेलिंग गिरने से मो खुर्शीद का मकान काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया.
करोड़ों का नुकसान, बेघर हुए लोग
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 12
सीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा प्रखंड के भलही नया बाजार में आंधी से दर्जन से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी. साथ ही लाखों की संपत्ति की क्षति की बात कही जा रही है. दुकानदार राम नारायण शर्मा, रामबाबू साह, रंजीत साह, राम सकल साह, लक्ष्मण शर्मा, प्रमोद यादव व शिवजी सिंह समेत अन्य ने सीओ को आवेदन दिया है.
इधर, बथनाहा के हीं कोयली गांव में दर्जन से अधिक घरों का छप्पर उजड़ गया. बथनाहा पश्चिमी वार्ड नंबर 11 के शंकर महतो के घर का छप्पर उड़ गया. नगर परिषद के वार्ड नंबर-24 के रामपदार्थ मिश्र के घर का एसबेस्टस उड़ गया. मेहसौल गोट के गजेंद्र मिश्र के घर को भी क्षति पहुंची है.
पेड़ व विद्युत पोल गिरा
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 13
बथनाहा के खैरबी गांव में सेमल का तीन पेड़ व 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार व पोल गिर गया. संयोग रहा कि उस दौरान विद्युत प्रवाह बंद कर दिया गया था. ट्रांसफॉर्मर टेढ़ा हो गया है. गांव के कृष्णनंदन कुमार के मुरगी फॉर्म पर पेड़ गिरने से उसमें दब कर करीब 500 चूजा बरबाद हो गया. खैरबी चौक स्थित मणी लाइन होटल का छप्पर हवा में उड़ गया. टीवी व फ्रिज समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया. कर्मी दीपक कुमार व रंजीत कुमार जख्मी हो गया. कमलदह व बरियारपुर में भी कई दुकानों व मकानों को क्षति पहुंची है. बथनाहा के दोस्तपुर के चंद्र भूषण सिंह के घर का दो दीवार धारासायी हो गया.
मुरगी फॉर्म को काफी क्षति
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 14
रीगा प्रखंड के समोधी टोला, रमनगरा में मो अली राज साफी का मुरगी फॉर्म आंधी में पूरी तरह तबाह हो गया. करीब 15 क्विंटल मुरगा व चूजा के बरबाद होने की बात कही जा रही है.
बोखड़ा. आंधी में खड़का गांव के हरिजन टोला में कई घरों का छप्पर उजड़ गया. यहां के अनिल पासवान, सतीश पासवान, भोला पासवान व ढ़ोगी पासवान के घर का छप्पर उजड़ गया. लोगों ने सीओ को इसकी सूचना दे दी है. बताया कि घर रहने लायक नहीं रह गया है. इसकी मरम्मत शुरू कर दिये हैं. सीओ ने बताया कि क्षतिग्रस्त घरों की जांच के लिए कर्मचारी अंबा शरण को आदेश दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी सुविधा दी जायेगी.
बिजली पोल गिरा
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 15
सोनबरसा. आंधी के कारण प्रखंड के हनुमान चौक के कई दुकानों को क्षति पहुंची है. दुकानदार विक्रम बैठा, निर्मल निषाद, गोविंद कुमार व दीनबंधु ठाकुर समेत अन्य की दुकानों का छप्पर उजड़ गया. 11 हजार वोल्ट का दो पोल भी गिर गया. कनीय अभियंता सत्यपाल ने बताया कि बथनाहा से सोनबरसा तक पेड़ गिरने से छह पोल गिर गया है. देर शाम तक बिजली की आपूर्ति चालू होने की संभावना है. सीओ एसके दत्त ने बताया कि विशेष क्षति की खबर नहीं है.
पुपरी में भी भारी तबाही
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 16
पुपरी : आंधी में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गया. हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी. बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये. प्रखंड के मानिकपुर गांव में घर का छप्पर उजड़ जाने के बाद बचाव के लिए भागने के क्रम में सर पर ईंट गिर जाने से मो अकील की पत्नी रहीमा खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
वहीं पुत्री साजिया व पुत्र मो अब्दुल्ला आंशिक रूप से जख्मी हो गया. उसी गांव के मो नाजिम, मो नसीम व सहाब का घर क्षतिग्रस्त हो गया. आंधी में नगर के नागेश्वर स्थान निवासी मो मेराज के घर का एसबेस्टस उड़ गया. बाजार समिति के समीप रंजीत मिश्र व वार्ड नंबर-11 के दिनेश मिश्र का घर व चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गया.
लोग बोले, 25 साल में ऐसा तूफान नहीं आया
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 17
रीगा. सोमवार की रात आंधी व तूफान से कई लोगों के घरों का छप्पर उड़ गया. लोगों का कहना है कि 25 वर्षो में ऐसा तूफान नहीं आया था. आंधी से कुसुमपुर बखरी के गंगा प्रसाद, पंछोर के शंभु ठाकुर, उफरौलिया के नागेंद्र शुक्ल, संग्राम फंदह के शिवनाथ साह, रीगा के सिकिंद्र पासवान, रामचंद्र राम, शिवराज प्रसाद, मझौरा के रामचंद्र पासवान, सोनार के प्रसाद राम व अशोगी के राम प्रताप महतो के घर का छप्पर उजड़ गया. वहीं पेड़ गिरने से उसमें दब कर प्रसाद राम की एक गाय व राम प्रताप महतो की भैंस का बच्चा मर गया.
एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी
Undefined
भूकंप के बाद तूफान का बवंडर.... देखें तस्‍वीरों में प्रकृति का कहर 18
बैरगनिया : आंधी व ओला वृष्टि के चलते प्रखंड क्षेत्र में घरों के गिरने से उसमें दब कर एक महिला की मौत के साथ आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पांच दर्जन से अधिक का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर-19 में घर में दब कर चंदेश्वर पासवान की 45 वर्षीया पत्नी राधिका देवी की मौत हो गयी.
वहीं उसकी गोद में सोया ढ़ाई वर्ष का पुत्र आशीष घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल ले जाया गया है. प्रशासन ने मृतका के पति को चार लाख का चेक दिया है. मृतका राधिका देवी रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की रहने वाली है. वह दो-तीन दिन पहले अपने मायके आयी थी.
इधर बेलाहीं के मन्नू राय की पत्नी गीता देवी व पुत्री को चिकित्सा के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. इधर, मसहां आलम गांव में पेड़ गिर जाने से रेलवे लाइन के बगल में बने कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. मूसाचक गांव में एक फॉर्म हाउस के गिर जाने से लाखों की क्षति की बात कही जा रही है. सीओ जगदीश पासवान व संजीव कुमार ने क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया.
सुरसंड के दीवारी में वृद्धा की मौत
सुरसंड. आंधी के दौरान दीवारी गांव के खखनू राय के घर की दीवार गिर गयी, जिसकी चपेट में आने से श्री राय की पत्नी सीतावली देवी की मौके पर मौत हो गयी. सीतावली देवी को भूकंप की आशंका हुई और वह घर से बाहर भागी. इसी दौरान उस पर दीवार गिर गयी. पैक्स अध्यक्ष सरोज राय ने प्रशासन से मृतका के परिजन को सरकारी देने की मांग की है.
.. तो ऐसे पीछा करती है मौत
बाजपट्टी : कैसे मौत पीछा करती है और अंतत: अपने आगोश में ले लेती है, का एक मामला सामने आया है. आंधी से प्रखंड के बेलहियां गांव के बिंदेश्वर भगत का ध्वस्त हो गया. वे बचने के लिए पूरे परिवार के साथ अपने भाई सकल भगत के घर में जाकर छुप गये.
आंधी में सकल राय का घर गिर गया, जिसमें दब कर बिंदेश्वर भगत की 13 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मौके पर हीं मौत हो गयी. वहीं दो महिला सदस्य शनिचरी देवी व कलिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, वनगांव के मनोज मिश्र व कचहरीपुर के मो अब्बास का घर गिर गया.
थाने के समीप गिरा पेड़
थाना गेट के सामने एक पेड़ के गिरने से पुपरी-बाजपट्टी जाम हो गया. जेसीबी से पेड़ का हटाया गया. एसडीओ किशोर कुमार बीडीओ ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सीओ शशि रंजन यादव व प्रखंड राजद अध्यक्ष अशफाक उर्फ चांद ने मृतक के घर पहुंच जायजा लिया. मुखिया जुनैदा खातून ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिया.
विपदा में राम नाम ही सहारा
सीतामढ़ी : प्राकृतिक तांडव से भयभीत आम जनों को अब ईश्वर के सिवा कोई दूसरा सहारा नजर नहीं आ रहा है. करीब एक माह से थम-थम कर आ रहे भूकंप के झटकों के भयभीत लोग कहीं हनुमान आराधना में लगे हुए हैं तो कही राम नाम का जाप किया जा रहा है.
इसी कड़ी में मानव कल्याण के लिए सोनापट्टी स्थित विश्वकर्मा मंदिर वार्ड नंबर-8 के समीप मोहल्ला वासियों द्वारा 24 घंटे का अखंड सीताराम नाम जाप कराया गया, जिसमें समीप के सैकड़ों स्थानीय महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
सुरसंड में 100 साल पुराना पेड़ गिरा, एक की मौत
सुरसंड : प्रखंड के सहनियापट्टी गांव में ब्रrा स्थान के समीप मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे एक पीपल का पेड़ गिर गया. यह पेड़ करीब 100 साल पुराना था. इसके चपेट में आने से राजकुमार राम का 17 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए सीतामढ़ी लाये जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
उक्त पेड़ के टूट कर गिरने से बिजली का 11 हजार वोल्ट का पोल व तार टूट कर गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से विभीषण राय के साथ उनकी भैंसजख्मी हो गयी. कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप मान रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि पेड़ का जड़ काफी खोखला हो गया था, इसकी कारण गिर गया है.
पीपल के पेड़ के समीप मवेशी चरा रहे विभीषण राय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस पेड़ को बेच दिया गया था. सुबह में पेड़ के समीप से कड़कड़ाहट की आवाज आयी. यह सुन वे वहां से भागे. बावजूद पेड़ के चपेट में आने से बच नहीं सके. बताया कि देखते ही देखते पेड़ दो हिस्सों में फट कर गिर गया.
परिजनों का हाल बुरा
मृतक पप्पू चार भाई में सबसे बड़ा था. मैट्रिक की परीक्षा देकर परीक्षा फल के इंतजार में था. उसके पिता चिमनी में मजदूरी करते हैं. मां मनतोड़िया देवी व दादी महावती देवी पप्पू को पढ़ा कर एक बेहतर इनसान बनाने की बात कह बेहोश हो जाती थी. पड़ोसी दरवी देवी शव देख बीमार पड़ गयी. उसे निजी क्लिनिक में ले जाया गया.
मिलेगा चार लाख का चेक
बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित, सीओ सुधांशु शेखर व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने स्थिति का जायजा लिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया. सीओ ने बताया कि मृतक के परिजन को चार लाख का चेक दिया जायेगा. मुखिया ननटुन मुखिया ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें