Advertisement
जरूरतमंदों के सहयोग में तत्पर है एसएसबी
सीतामढ़ी : औद्योगिक क्षेत्र, राजोपट्टी स्थिति 51 वीं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप परिसर में शनिवार को तीसरा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान जलेबी रेस प्रतियोगिता, तीन पैरों से दौड़, रस्सी युद्ध, म्यूजिकल चेयर रेस, बॉलीवॉल प्रतियोगिता, 100, 200 व 800 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. […]
सीतामढ़ी : औद्योगिक क्षेत्र, राजोपट्टी स्थिति 51 वीं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप परिसर में शनिवार को तीसरा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान जलेबी रेस प्रतियोगिता, तीन पैरों से दौड़, रस्सी युद्ध, म्यूजिकल चेयर रेस, बॉलीवॉल प्रतियोगिता, 100, 200 व 800 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर बटालियन के वरीय अधिकारी व जवान काफी उत्साहित दिखे.
जनता की सेवा मुख्य उद्देश्य
मौके पर कार्यवाहक सेनानायक जय गोपाल नम: शुद्र ने कहा कि 51 वीं बटालियन का मुख्य उद्देश्य जानता की सेवा करना है.
बताया कि 51 वीं बटालियन वर्ष 2012 में पटना व वर्ष 14 में सीतामढ़ी आयी. तब से सीमा सुरक्षा व असहायों का सहयोग इसका मुख्य उद्देश्य रहा है. सीमा क्षेत्र के जरूरतमंदों को समय-समय पर सहयोग किया जाता रहा है.
अब तक बटालियन की ओर से सीएम क्षेत्र के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा, शौचालय का निर्माण, समय-समय पर मेडिकल कैंप लगा कर लोगों की सेवा, भूकंप त्रसदी में नेपाल से आये लोगों को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाना, कैंप लगा कर पीड़ितों की सेवा, नेपाल में राहत सामग्री भेज कर सेवा किया गया है. बताया कि सबसे खुशी की बात यह है कि उन्हें सेवा करने का मौका मिला है.
जरूरतमंदों के लिए खुला है दरवाजा
श्री शुद्र ने बताया कि कोई भी जरूरत मंदव्यक्ति सहयोग के लिए उनके कैंप में आ सकते हैं. खास कर उनके यहां जो मेडिकल सुविधा है, उसका लाभ ले सकते हैं. विशेष स्थिति में वे अपने वाहन से उन्हें सक्षम अस्पताल में भेजने का काम करेंगे. ऐसे लोगों के लिए 24 घंटे कैंप का दरवाजा खुला रहेगा.
सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
बताया गया कि जलेबी रेस में शामिल बच्चेमास्टर अभिषेक कुमार प्रथम व मास्टर जावेद अख्तर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार तीन पैरों की दौड़ में मिस्टर श्रीजीत व विजय प्रथम एवं शैलेश कुमार व शंकर विश्वास द्वितीय, रस्सी युद्ध में ओआरएस टीम विजयी रहे, जिसमें 10 जवान शामिल थे. बॉलीवॉल प्रतियोगिता में एनसीओ जवान की टीम विजयी रहे जिसमें आठ जवान शामिल थे.
म्यूजिकल चेयर रेस में शायरा खातून प्रथम व सुनाली नमासुद्रा द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ में पेंटर मसुक प्रथम व दीपक कुमार द्वितीय, 200 मीटर में राजू प्रथम व पेंटर मोहिदुल द्वितीय व 800 मीटर दौड़ में हारिश प्रथम व जवान मुकेश द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
बाद में सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सहायक सेनानायक प्रवीण कुमार व सीओ प्रताप सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी, अधिकारी व जवानों के परिवार की महिलाएं व बच्चे समेत सैकड़ों जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement