27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये बीडीओ को नहीं मिला आवास का चाबी

फोटो नंबर-8 बीडीओ के आवास में लगा ताला — आवास में ताला लगा चले गये तत्कालीन बीडीओ रीगा : बीडीओ रहे मुकेश कुमार का यहां से तबादला जंदाहा हो गया. वे यहां से चले भी गये, लेकिन उनके सरकारी आवास में अब तक ताला लगा हुआ है. नये बीडीओ के रूप में अशोक कुमार यहां […]

फोटो नंबर-8 बीडीओ के आवास में लगा ताला — आवास में ताला लगा चले गये तत्कालीन बीडीओ रीगा : बीडीओ रहे मुकेश कुमार का यहां से तबादला जंदाहा हो गया. वे यहां से चले भी गये, लेकिन उनके सरकारी आवास में अब तक ताला लगा हुआ है. नये बीडीओ के रूप में अशोक कुमार यहां आये हैं. चार दिन तक वे कहां रहे, यह कुछ हीं कर्मियों को पता है और फिलहाल छुट्टी पर बताये जा रहे हैं. उन्हें अब तक सरकारी आवास का चाबी नहीं मिल सका है. — एक पिकअप भान सामान ले गयेप्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां से जाने से एक दिन पूर्व बीडीओ श्री कुमार द्वारा सरकारी आवास से एक पिकअप भान सामान कहीं भेजा गया था. चर्चा है कि बीडीओ श्री कुमार यहां से पलंग, कुरसी, टेबल, पानी टंकी, पाइप व बेसीन समेत अन्य सामान ले गये हैं. सूत्रों ने बताया कि सरकारी राशि से भी आवास के लिए बहुत सा सामान खरीद किया गया था. जांच के बाद हीं यह स्पष्ट हो पायेगा कि सरकारी पैसे से खरीदे गये सामान उक्त सरकारी आवास में है अथवा नहीं. है तो कौन-कौन सामान है. प्रखंड नाजिर एम मल्लिक ने बताया कि नये बीडीओ को सरकारी आवास का चाबी हस्तगत नहीं कराया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें