सीतामढ़ीः आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची से त्रुटि निवारण, शत- प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता सूची का निर्माण व अधिक से अधिक वैसे लोग जो 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुके हैं अपने बीएलएओ से मिल कर मतदाता सूची में आना नाम सूचिबद्ध करा सकते हैं. इसकी जानकारी प्रखंड पंचायती राज कार्यालय, डुमरा के वरीय लिपिक लिपिक शाही जी ने जीपीएस अजय कुमार चौबे के हवाले से बताया. कहा कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक बूथ संख्या के नाम से एक बीएलएओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिनको एक बूथ के मातदाता सूची संबंधी सारे त्रुटियों व नया मतदाता बनाने का भार सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची या तो संबंधित बीएलएओ के पास है या अनुमंडल कार्यालय के निर्वाचन विभाग से संपर्क करना पड़ेगा. प्रत्येक वार्ड में वहां के आंगबाड़ी सेविका बीएलएओ होते हैं. जिस वार्ड में आंगनबाड़ी सेविका नहीं हैं वहां किसी शिक्षक को बीएलएओ का भार दिया गया है. हालांकि बीएलएओ का नाम व मोबाइल नंबर उनके द्वारा बताया जा रहा था. इधर, मतदाता सूची में नाम अंकित कराने, किसी कारण वश सूची में नाम अंकित नहीं होने व त्रुटि सुधार कराने के लिए कई व्यक्ति प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते दिखे. 18 वर्ष उम्र प्राप्त करने के बाद मतदाता सूची में नाम अंकित नहीं होने की शिकायत करने वाले संतोष झा, चंद्रदेव मिश्र, विपुल कुमार, उपेंद्र ठाकुर, सरोज कुमार समेत अन्य ने बताया कि उनका बीएलएओ कौन है उन्हें मालूम नहीं. नगर पंचायत, डुमरा वार्ड नंबर 9,10 व 11 के उक्त निवासियों ने बताया कि कई बार उनके द्वारा प्रखंड कार्यालय में फॉर्म- 6 भर कर दिया गया, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पा रहा है.
नगर पंचायत, डुमरा के बूथ नंबर 132 व 134 के बीएलएओ राज कुमार व प्रभात कुमार चक्रवर्ती बताते हैं कि उनलोगों को उनकी इच्छा के विरुद्ध बीएलएओ का कार्य दे दिया गया है. वे दोनों नियोजित शिक्षक हैं. विद्यालय की ड्यूटी करने के बाद मतदाता सूची संबंधी कार्य करना पड़ता है. इस अतिरिक्त कार्य के लिए उन्हें वर्ष में तीन हजार रुपये मिलता है. 30 सितंबर तक जो भी योग्य अभ्यर्थी फॉर्म जमा करेंगे उनका नाम निश्चित रूप से मतदाता सूची में जुड़ जायेगा.