बेलसंड/तरियानीः बेलसंड थाना क्षेत्र के पताहीं गांव निवासी हीरा साह (60 वर्ष) की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने दो गोली मारी है. घटना तरियानी थाना क्षेत्र के माड़र घाट के समीप की है.
तरियानी छपरा गांव से घर लौटने के क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी. तरियानी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना स्थल से पुलिस ने मृतक की साइकिल व प्लास्टिक के खिलौने बरामद किये हैं. हीरा साह नेपाल से टॉर्च व खिलौने ला कर बेचा करता था.बुधवार को वह घर से खिलौना बेचने की बात कह कर हीं निकला था.
तरियानी छपरा गांव से लौटने के क्रम में माड़र घाट के समीप तटबंध पर अपराधियों ने उसे घेर कर पहले मारपीट की और उसे गोली मार दी. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वे सब खेत में काम कर रहे थे. दो युवक हीरा साह से बातचीत करते- करते उससे उलझ गये. दोनों में मारपीट होने लगी. इसी बीच एक युवक ने गोली चला दी. पहली गोली हीरा साह की गले में लगी और दूसरी गोली सीना में. गिरते हीं अपराधियों ने चाकू से बांह को चीर दिया. फलत: घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी.लोगों ने बताया कि दोनों युवकों की उम्र 25 से 27 वर्ष थी. मृतक का भगिना व बसौली गांव निवासी नरेश कुमार ने सात अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.