— घटना थुम्मा गांव की रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव निवासी सुनील यादव ने रंगदारी नहीं देने पर ग्रामीण शत्रुघ्न यादव, गुड्डू यादव, अनिल यादव व शत्रुघ्न यादव पर मारपीट कर सात हजार रुपये लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उक्त लोगों ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. बुधवार की सुबह शत्रुघ्न यादव उसके दरवाजे पर पहुंच कर कहा कि टेंपो खरीद कर रोड पर चलाते हो, तो 50 हजार रंगदारी देनी पड़ेगी. सुनील यादव द्वारा अपनी असमर्थता जताने पर शत्रुघ्न यादव के साथ आये गुड्डू यादव व अनिल यादव ने सुनील व उसकी मां के साथ मारपीट शुरू कर दिया. जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पिता को मरवा दिया, तो तुम क्या हो. आरोपितों ने घर में घुस कर पेटी से सात हजार नगद व सुनील के गला से दस ग्राम के सोने का चेन छिन लिया. वहीं शत्रुघ्न की पत्नी उसकी मां के कान से बाली व नाक का खोटिला भी छिन लिया. थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
रंगदारी नही देने पर मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी
— घटना थुम्मा गांव की रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव निवासी सुनील यादव ने रंगदारी नहीं देने पर ग्रामीण शत्रुघ्न यादव, गुड्डू यादव, अनिल यादव व शत्रुघ्न यादव पर मारपीट कर सात हजार रुपये लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उक्त लोगों ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement