फोटो-16 दीप प्रज्वलित करते एसएसबी सेनानायक व अन्य– नूतन पिक्चर पैलेस में दर्शकों ने उठाया फिल्म का लुफ्त– एसएसबी सेनानायक व उप सेनानायक ने किया उद्घाटन– राहत पहुंचाने में मदद का एसएसबी सेनानायक का वादासीतामढ़ी : नगर के नूतन पिक्चर पैलेस में शनिवार की शाम लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के द्वारा भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ गब्बर फिल्म का चैरिटी शो का आयोजन किया गया. एसएसबी के सेनानायक मुन्ना सिंह एवं उप सेनानायक जय गोपाल नामशुद्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शो का उद्घाटन किया. साथ हीं भूकंप में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. क्लब के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार एवं सचिव डॉ राजेश कुमार सुमन ने शो का टिकट खरीदने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि विपदा की घड़ी में सीतामढ़ी की जनता ने अपने पड़ोसी देश नेपाल की सहायता के लिए तन-मन-धन से सहयोग कर एक मिसाल कायम की है. एसएसबी के सेनानायक एवं उप सेनानायक ने लायंस क्लब यूथ की सराहना करते हुए बताया कि क्लब हमेशा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहत सामग्री नेपाल पहुंचाने में एसएसबी मदद करेगी. कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार सिंह एवं प्रो राजकुमार गुप्ता ने आयोजन में मदद करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार टुन्ना के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर डॉ एसके वर्मा, डॉ अविनाश, डॉ प्रभाकर तिवारी, मनीष कुमार, अमित प्रकाश, डॉ विजय सर्राफ समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.
भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ गब्बर का चैरिटी शो
फोटो-16 दीप प्रज्वलित करते एसएसबी सेनानायक व अन्य– नूतन पिक्चर पैलेस में दर्शकों ने उठाया फिल्म का लुफ्त– एसएसबी सेनानायक व उप सेनानायक ने किया उद्घाटन– राहत पहुंचाने में मदद का एसएसबी सेनानायक का वादासीतामढ़ी : नगर के नूतन पिक्चर पैलेस में शनिवार की शाम लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के द्वारा भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement