Advertisement
12 मवेशी जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
सोनबरसा : एसएसबी के दलकावा बीओपी कैंप के जवानों ने शुक्रवार को नकटिया गांव के समीप पिलर संख्या-322/27 से तस्करी का 12 मवेशी जब्त किया है. तस्करी में संलिप्त नेपाल के सर्लाही जिला के ब्रह्मपुरी गांव निवासी जाकीर हुसैन एवं बेला थाना के बथुआरा गांव निवासी मो इसलाम को गिरफ्तार किया गया है. कैंप इंचार्ज […]
सोनबरसा : एसएसबी के दलकावा बीओपी कैंप के जवानों ने शुक्रवार को नकटिया गांव के समीप पिलर संख्या-322/27 से तस्करी का 12 मवेशी जब्त किया है. तस्करी में संलिप्त नेपाल के सर्लाही जिला के ब्रह्मपुरी गांव निवासी जाकीर हुसैन एवं बेला थाना के बथुआरा गांव निवासी मो इसलाम को गिरफ्तार किया गया है. कैंप इंचार्ज सब इंस्पेक्टर त्यान सिंह ने बताया कि सहायक सेनानायक अमरजीत सिंह के निर्देशानुसारस्पेशल गश्त लगाया जा रहा था.
सूचना मिली थी कि मवेशी तस्करों द्वारा मवेशियों को नेपाल से टपाया जा रहा है. इलाके की नाकेबंदी की गयी, जिसमें दो तस्करों को 12 मवेशियों के साथ पकड़ा गया. कार्रवाई में कांस्टेबुल रवि कुमार सहनी, रवि कुमार, रवींद्र कुमार, सुनील कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement