भूकंप पीडि़तों के लिए नि:शुल्क ट्रेन सेवा(प्रस्तावित प्रथम पेज)फोटो नंबर- 15 व 16 निरीक्षण करते डीआरएम व विशेष ट्रेन बैरगनिया(सीतामढ़ी) : पूर्व-मध्य रेलवे, समस्तीपुर के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने गुरुवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भूकंप पीडि़तों के लिए चलायी जा रही सरकारी सहायता का जायजा लिया. वे पैसेंजर ट्रेन में लगे स्पेशल डब्बा से यहां आये थे. निरीक्षण के बाद डीआरएम श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि नेपाल से अपने वतन लौट रहे भूकंप पीडि़तों के लिए 28 अप्रैल से दो ट्रेन चलायी जा रही है जो एक मई तक चलेगी. विशेष स्थिति में यह अवधि बढ़ायी जा सकती है. बताया कि भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए यह नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करायी गयी है. — रक्सौल से हावड़ा तक बताया कि 05533 एवं 05534 नंबर की दो ट्रेन भूकंप पीडि़तों के लिए रक्सौल भाया सीतामढ़ी होते हुए हावड़ा तक चलायी गयी है. भूकंप पीडि़तों को ट्रेन से नि:शुल्क अपने घरों तक जाने के लिए राहत शिविर का परची दिखाना अनिवार्य होगा. रक्सौल से उक्त ट्रेन खुलेगी तो सीतामढ़ी तक पैसेंजर के रूप में चलेगी और यहां के बाद एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. हॉल्ट पर यह ट्रेन नहीं रुकेगी. डीआएम ने बताया कि इस ट्रेन के खुलने का कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है. काठमांडू से लौटने वाले भूकंप पीडि़तों से भर जाने पर ट्रेन खुलेगी.– नेपाल भेजा गया नीर पानी डीआरएम श्री शर्मा ने बताया कि काठमांडू में फंसे लोगों के लिए रेलवे की ओर से नीर कंपनी का बोतल वाला पानी भेजा गया है. मौके पर सीनियर डीसीएम जफर आजम, स्टेशन अधीक्षक सुभाष कुमार व आरपीएफ प्रभारी बालदेव झा समेत अन्य मौजूद थे.
भूकंप पीडि़तों के लिए नि:शुल्क ट्रेन सेवा
भूकंप पीडि़तों के लिए नि:शुल्क ट्रेन सेवा(प्रस्तावित प्रथम पेज)फोटो नंबर- 15 व 16 निरीक्षण करते डीआरएम व विशेष ट्रेन बैरगनिया(सीतामढ़ी) : पूर्व-मध्य रेलवे, समस्तीपुर के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने गुरुवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भूकंप पीडि़तों के लिए चलायी जा रही सरकारी सहायता का जायजा लिया. वे पैसेंजर ट्रेन में लगे स्पेशल डब्बा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement